दर्दनाक हादसे में मां और बेटे की मौत

दर्दनाक हादसे में मां-बेटे समेत तीन की मौत, परिवार में मचा कोहराम

Crime REGIONAL

घटना से परिवार में मचा कोहराम, पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

Agra (Uttar Pradesh, India). आगरा जयपुर हाईवे पर थाना मलपुरा क्षेत्र के नानपुर मोड़ पर बुधवार रात को एक दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे में मां और बेटे समेत तीन लोगों की जान चली गई। वहीं पिता अपने दो पुत्रों के साथ घायल हो गया। घटना के बाद से ही परिवार में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। वहीं पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

ये है मामला

थाना एत्मादपुर क्षेत्र के अशोक नगर खेड़ा मोहल्ला निवासी रामकुमार पुत्र घमंडीलाल मजदूर है। उसके परिवार में पत्नी गुडिया 34 वर्ष पुत्र विपिन 14 वर्ष व विनय 12 वर्ष तथा नितिन 8 वर्ष हैं। वह मजदूर करके अपने परिवार का भरण पोषण करता है। रामकुमार मंगलवार को कस्बा निवासी नारायण सिंह 26 वर्ष की सैंट्रो कार संख्या यू पी 80 बी एम 5912 से अपने पूरे परिवार के साथ अजमेर की चिश्ती दरगाह पर गया था। बुधवार रात को वह कार से घर लौटकर आ रहे थे। पूरा प​रिवार कार में बैठा हुआ था। रास्ते में रात साढ़े 12 बजे आगरा जयपुर हाईवे पर मलपुरा क्षेत्र के नानपुर मोड़ के नजदीक पीछे से आए ट्रक ने कार में जोरदार टक्कर मार दी। इससे कार के परखच्चे उड़ गए।

दो लोगों की मौके पर हुई मौत

हादसे में क्षतिग्रहस्त हुई कार
हादसे में क्षतिग्रहस्त हुई कार

चालक ट्रक को लेकर मौके से भाग गया। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। दर्दनाक हादसे में चालक नारायण सिंह व रामकुमार के मझले बेटे विनय की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि रामकुमार तथा उसकी पत्नी गुडिया एवं उसके पुत्र विपिन और नि​तिन घायल हो गए। दुर्घटनास्थल पर राहगीरों की भीड़ लग गई। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम पर दी। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस आ गई। पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए एस एन अस्पताल भेज दिया। जहां इलाज के दौरान गुडिया की मौत हो गई।

मां और बेटे की मौत से मचा कोहराम
वहीं हादसे में रामकुमार के सिर तथा सीने में चोट लगी है। विपिन के पैर में गंभीर चोट आई है। वहीं नितिन के अदरूनी चोट लगी है। तीनों घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। दर्दनाक हादसे में गुडिया और विनय की मौत होंने से परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। एस ओ मलपुरा तेजवीर सिंह ने बताया है कि तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।