प्रतिष्ठित बुजुर्गों को सम्मानित करने का अनूठा आयोजन
समाज के समक्ष प्रस्तुत की जा रहीं छिपी हुई अनमोल विभूतियां
इनकी खेल पत्रिका भारतीय टेस्ट क्रिकेट का इतिहास 1934-2000 क़ी मूल प्रति पर विश्व विजेता भारत क़ी एक दिवसीय टीम के कप्तान कपिल देव और महेंद्र सिंह धोनी से अपने हस्ताक्षर कर आगरा का गौरव बढ़ाया था
Live Story Time
Agra, Uttar Pradesh, India, Bharat. शहर में ऐसी अनगिनत विभूतियां हैं, जिन्होंने शहर में बेमिसाल काम किया है, लेकिन शहरवासी उनसे अपरिचित हैं। ये शख्सियत समाज के सामने आना भी नहीं चाहतीं। लीडर्स आगरा एवं तपन फाउंडेशन ने प्रति सप्ताह 80 वर्ष से अधिक आयु की इन भूली-बिसरी शख्सियतों को उनके आवास पर जाकर सम्मानित करने का अभियान चलाया हुआ है, जिसके तहत अभी तक 15 विभूतियों का अभिनंदन किया जा चुका है। आयोजक सुनील जैन ने बताया शहर क़ी इन धरोहरो को एक ग्रन्थ मे पिरो कर प्रकाशित भी किया जायेगा, ताकि लोग और विशेष कर युवा वर्ग ऐसे बुजुर्गो से कुछ ग्रहन कर सके, वर्तमान परिपेक्षय मे परिवार अपने बुजुर्गो को भूल कर उन्हें अनदेखा कर रहे है।
इसी श्रंखला में रविवार को लीडर्स आगरा के पदाधिकारी व सदस्य नौलक्खा स्तिथ 82 वर्षीय साहित्यकार एवं 1960 के दशक के स्वतंत्र खेल पत्रकार आदरणीय कन्हैयालाल अग्रवाल ‘आदाब’ के आवास पर पहुंचे। लीडर्स आगरा के महामंत्री एवं पूर्व पार्षद सुनील जैन ने बताया कि कन्हैयालाल जी सनानत धर्म सभा, शहजादी मंडी और संस्कार भारती से जुड़े हुए हैं। साहित्य की विविध विधाओं पर उनके संग्रह प्रकाशित हो चुके हैं, जिनमें काव्य संग्रह, दसांक, धीमी-धीमी आंच, आइना ए अदब गजल संग्रह प्रमुख है। समाजसेवा में भी वे सक्रिय रहते हैं।
सुनील जैन व अन्य पदाधिकारियों ने कन्हैयालाल अग्रवाल को शाल ओढ़ा कर, इलायची क़ी माला पहनाकर,प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उन्हें “तपन सम्मान” से अभिनंदित कर स्मृति -चिन्ह भेंट किया।
उनकी पत्नी प्रमुख कवयित्री शैल वाला अग्रवाल का भी अभिनन्दन किया। कन्हैयालाल अग्रवाल व उनकी पत्नी साहित्यसेवी शैलबाला अग्रवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर महामंत्री सुनील जैन, डॉ अशोक कुशवाहा, रवि गिड़वानी, राहुल जैन, एस. के बग्गा, रोबिन जैन, राजदीप ग्रोवर, राजू सविता आदि मौजूद रहे।
- द आगरा स्टोरी: धर्मांतरण रैकेट के सरगना रहमान के दो बेटों समेत तीन और गिरफ्तार, लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाते थे - July 23, 2025
- Apollo Cancer Centre Hyderabad Felicitated Bone Cancer Survivors for Their Grit and Determination - July 23, 2025
- पलक शर्मा का विश्व एक्वाटिक्स चैंपियनशिप सिंगापुर 2025 में चयन - July 23, 2025