हेल्दी या ग्लोइंग स्किन के लिए ये कतई जरूरी नहीं कि आप अपनी पसंद का खाना ही बंद कर दें। कभी-कभी जंक फूड खाना, चीट डाइट लेना बुरा नहीं है। लेकिन ये तब ठीक है जब आप बाकी दिन अपनी डाइट में कुछ ऐसी चीजें शामिल करें जो आपकी सेहत और स्किन दोनों को हेल्दी बनाए रखे। ऐसी ही दो चीजें आपके फ्रिज में आपको मिलेंगीं।
आपकी स्किन हेल्दी नहीं है या ग्लो नहीं करती या टेक्सचर उसके स्मूद होने का इशारा नहीं करता? आपका जवाब हां है, तो इसकी ढेरों वजहें हो सकती हैं। आप दिन भर कुछ तला भुना खाते हैं या आपके टेस्ट बड्स तब ही मानते हैं जब आप कुछ चटपटा सा, मजेदार सा नाश्ता कर लेते हैं। ऐसे खानों से आपकी जुबान और पेट तो खुश हो जाते हैं, लेकिन स्किन कुछ खफा सी हो सकती है।
हम ये नहीं कह रहे कि अपनी पसंद का खाना बंद कर दें, लेकिन इसके साथ कुछ ऐसी चीजें लेना शुरू करें जो त्वचा का ख्याल रखें। ऐसी ही दो चीजें नींबू और धनिया हैं। ये साधारण सी और हर किसी की रसोई में पाई जाने वाली खाद्य सामग्रियां त्वचा पर जादुई असर करेंगी, जो आपके चेहरे को हेल्दी एंड ग्लोइंग बनाए रखेगा
यूथफुल स्किन का सीक्रेट
धनिया और साथ में लेमन जूस को यूथफुल स्किन का सीक्रेट कहा जाए तो भी गलत नहीं होगा। ये एक ऐसा जूस जो एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर है साथ में इसमें एंटी इनफ्लेमेटरी प्रॉपर्टीज भी होती हैं। धनिया और नींबू दोनों में भरपूर विटामिन सी होता है, जो फ्री रेडिकल्स से भी मजबूती से लड़ता है। फ्री रेडिकल्स से स्किन जल्दी बूढ़ी नजर आने लगती है। साथ ही डल और झुर्रीदार भी दिखाई देती है।
शरीर को करे डिटॉक्स
धनिया और लेमन जूस फ्री रेडिकल्स को खत्म करने के अलावा बॉडी डिटॉक्स भी करते हैं। दिनभर आपने जितना जंक फूड खाया होता है या स्ट्रेस भरा दिन गुजारा हो, उससे राहत दिलाने में ये ग्रीन ड्रिंक बेहद असरदार होती है। शरीर से जब टॉक्सिन्स फ्लश आउट हो जाएं, तो स्किन से जुड़ी परेशानियां जैसे पिंपल्स और एक्ने भी दूर रहती हैं।
वेटलॉस की कोशिश में लगे लोगों को भी अपनी डायट में ये ड्रिंक शामिल करना चाहिए। वैसे तो इसे सुबह खाली पेट पीना फायदेमंद है। लेकिन जो लोग सुबह धनिया और नींबू का जूस नहीं पी सकते, वो दिनभर में कभी भी इसका सेवन कर सकते हैं।
धनिया और लेमन जूस बनाने के लिए सामग्री
एक कप ताजा और हरा धनिया
एक चम्मच नींबू का रस
एक ग्लास पानी
चाट मसाला
ऐसे बनाएं धनिया और नींबू का रस
सबसे पहले धनिया की पत्तियों को अच्छे से धो लें। थोड़ी डंठल साथ में रखें। इन्हें ब्लेंडर में डालें और पीस लें।
धनिया को पीसने के बाद एक चम्मच नींबू का रस मिला दें।
इस जूस में उतना ही पानी मिलाएं, जितना पतला आप इसकी कंसिसटेंसी को रखना चाहते हैं।
जूस तैयार है। अगर आप इसे सादा ही पी सकें तो बहुत बेहतर है। अगर नहीं तो एक चुटकी चाट मसाला मिला सकते हैं। ये ध्यान रखें कि ये जूस नॉर्मल टेंप्रेचर पर ही पिएं। इसे बर्फ डालकर ठंडा करने की कोशिश करें।
डिस्क्लेमर: यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है। यह किसी भी तरह से किसी दवा या इलाज का विकल्प नहीं हो सकता। ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से संपर्क करें।
- द आगरा स्टोरी: धर्मांतरण रैकेट के सरगना रहमान के दो बेटों समेत तीन और गिरफ्तार, लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाते थे - July 23, 2025
- Apollo Cancer Centre Hyderabad Felicitated Bone Cancer Survivors for Their Grit and Determination - July 23, 2025
- पलक शर्मा का विश्व एक्वाटिक्स चैंपियनशिप सिंगापुर 2025 में चयन - July 23, 2025