कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक युवक को खुलेआम सड़क पर एक अजगर को बेरहमी से चाकू से काटते हुए देखा जा सकता है। यह वीडियो सामने आने के बाद लोगों में गुस्सा फैल गया है और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग जोर पकड़ रही है।
बताया जा रहा है कि यह घटना पनकी थाना क्षेत्र के एक गांव की है। आरोपी युवक, जिसकी पहचान ब्रजेश के रूप में हुई है, नदी किनारे से अजगर को पकड़कर गांव लेकर आया। गांव पहुंचते ही उसने बीच सड़क पर अजगर का मुंह एक पैर से दबाया और शरीर को दूसरे पैर से। इसके बाद उसने बड़े चाकू से अजगर का पेट चीरकर उसकी निर्मम हत्या कर दी।
वीडियो में देखा जा सकता है कि घटना के दौरान मौके पर कई लोग मौजूद थे, लेकिन किसी ने भी आरोपी को रोकने की कोशिश नहीं की। वहीं, किसी राहगीर ने पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जिसके बाद यह तेजी से वायरल हो गया।
वीडियो वायरल होने के बाद नेटिज़न्स ने युवक की हरकत को क्रूरता की पराकाष्ठा बताया है और वन्यजीव संरक्षण कानून के तहत कड़ी कार्रवाई की मांग की है। स्थानीय पुलिस भी अब वायरल वीडियो के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है।
अजगर दुनिया के सबसे बड़े सांपों में से एक
बता दें कि अगर दुनिया के बड़े सांपों में से एक है। अजगर इंसानों के लिए खतरनाक हो सकते हैं, लेकिन वह आमतौर पर हमला नहीं करते हैं। वह अपने शिकार को जकड़कर उसकी जान लेते हैं।
दो अजगरों की रहस्यमय मौत!
इससे पहले सोमवार को चंदौली के जयमोंहनी रेंज के मरवटिया–सलैया ताल बंधी क्षेत्र में नर और मादा अजगर के दो शव मिलने से जंगल में सनसनी फैल गई। अचानक हुई इस घटना ने वन्यजीव संरक्षण व्यवस्था पर कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
मामले की जानकारी मोबाइल पर मिलते ही रेंजर अमित श्रीवास्तव ने समय गवाएं बिना अपनी टीम गठित की। मौके पर पहुंचे स्टाफ ने दोनों अजगरों के शवों को कब्जे में लेकर सुरक्षित संरक्षण में लिया। रेंजर की इस त्वरित कार्यवाही से ग्रामीणों में यह साफ संदेश गया कि जंगल के अपराधियों को किसी भी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा।
नोट- ये खबर वायरल वीडियो और कई news रिपोर्टर के आधार पर लिखी है up18 news वायरल वीडियो का जिम्मेदार नही है
- Agra News: नामनेर बाजार कमेटी के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए बन्टी बघेल, दुकानदारों ने फूल-मालाओं से लादा - January 11, 2026
- वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन में बोले पीएम मोदी, दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बनने की ओर भारत, निवेश में देरी की तो मुझे दोष मत देना - January 11, 2026
- 108 अश्व, गूँजते डमरू और जनसैलाब, पीएम मोदी ने सोमनाथ में किया शौर्य यात्रा का नेतृत्व, एकता का दिया संदेश - January 11, 2026