नई दिल्ली। ग्रीस के प्रधानमंत्री किरिकोस मित्सोटाकिस 16 साल बाद भारत आए तो यह प्रश्प उठना स्वाभाविक ही है कि आखिर ग्रीस भारत के लिए और भारत ग्रीस के लिए किस तरह अहमियत रखते हैं.
भारत से ग्रीस क्या खरीदता और क्या बेचता है
भारत और ग्रीस के आर्थिक रिश्ते काफी मजबूत हैं. सरकार की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, कारोबारी साल 2022-23 में दोनों देशों के बीच 160 अरब रुपयों का बिजनेस हुआ था. हालांकि इस बिजनेस में भारत ने 95 अरब रुपयों का इंपोर्ट किया और 64 अरब रुपयों का एस्पोर्ट किया.
भारत एल्युमीनियम, ऑर्गेनिक केमिकल, मछलियां, लोहा, इस्पात, प्लास्टिक, फल, प्याज, गरम मसाले, कॉफी, चाय, बड़ी मशीनें, मेडिकल उपकरण, गाड़ियां, पुर्जे समेत कई प्रोडक्ट ग्रीस को बेचता है.
ग्रीस से भारत एल्युमीनियम फोरील, सल्फर, सीमेंट, न्यूक्लियर रिएक्टर, बॉयलर, कपास, रसीले फल, मशीनें, संगमरमर, नाव, जहाज समेत कई प्रोडक्ट्स को खरीदता है.
ग्रीस में कई भारत की कई कंपनियां काम करती हैं. इनमें भारतीय इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी जीएमआर और यूपीएल हेल्लास भी शामिल हैं. जीएमआर ग्रीस की एक कंपनी के साथ मिल कर क्रीट द्वीप पर नया एयरपोर्ट बना रही है.
ग्रीस में 2011 में हुई जनगणना के मुताबिक वहां 11,333 भारतीय रहते थे. अनुमान है कि इस समय देश में रह रहे भारतीय लोगों की संख्या 13 से 14,000 के बीच है. भारतीय विदेश मंत्रालय के मुताबिक यह मुख्य रूप से पंजाब के रहने वाले सिख समुदाय के लोग हैं.
गौरतलब है कि ग्रीस प्रधानमंत्री किरिकोस मित्सोटाकिस आज सुबह ही राष्ट्रपति भवन पहुंचे. यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका औपचारिक स्वागत किया. मित्सोटाकिस 9वें रायसीना डायलॉग 2024 के चीफ स्पीकर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका उद्धाटन करेंगे. ग्रीस PM के साथ हाईलेवल डेलिगेशन भी भारत आया है. इसमें बिजनेसमैन भी शामिल हैं. आपको बता दें कि रायसीना डायलॉग ग्लोबल मामलों पर चर्चा का एक मंच है. इसमें 100 से ज्यादा देशों के विदेश मंत्री बैठक करते हैं. इस साल ग्रीस के प्रधानमंत्री चीफ गेस्ट हैं.
– एजेंसी
- Agra News: अखिलेश यादव के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर सपा कार्यकर्ताओं ने रक्तदान कर लिया जनसेवा का संकल्प - June 30, 2025
- ताजमहल के पास फायरिंग कर भागे आरोपी को सात घंटे के अंदर आगरा पुलिस ने लखनऊ से दबोचा - June 30, 2025
- Agra News: दो साल की मासूम खेलते-खेलते गर्म पानी के भगौने में गिरी, बुरी तरह झुलसी, इलाज जारी - June 30, 2025