कंपनी ने उठाया बड़ा कदम, एलन मस्क के एक्स पर अब मिलेगी नौकरी – AGRA BHARAT – HINDI DAINIK NEWS PAPER

कंपनी ने उठाया बड़ा कदम, एलन मस्क के एक्स पर अब मिलेगी नौकरी

NATIONAL

 


नई दिल्ली। एलन मस्क की कंपनी अब लोगों को रोजगार उलब्ध कराने जा रही है। कंपनी का एक्स.कॉम (पूर्ववर्ती ट्विटर) अब एवरीथिंग ऐप बनने की ओर बढ़ रहा है। मस्क ट्विटर के जरिए पेमेंट की सुविधा देने की बात कर ही चुके हैं अब वह लोगों को यहां से नौकरी दिलाने की भी तैयारी कर रहे हैं। एक्स ने जॉब पोस्टिंग के लिए एक बीटा वर्जन लॉन्च किया है। यहां कंपनियां अपनी जरूरत के हिसाब से नौकरी का विज्ञापन डाल सकेंगी।

गौरतलब है कि यह पहले से इसी तरह का काम कर रही प्रोफेशनल ऐप/वेबसाइट्स, जैसे लिंक्डिन और इनडीड को सीधी टक्कर होगी। मस्क कह चुके हैं कि वह चीन के वीचैट ऐप से काफी प्रभावित हैं और एक्स को भी एक ऐसा ऐप बनाना चाहते हैं जहां से लगभग हर काम किया जा सके। उसी दिशा में कंपनी द्वारा उठाया गया यह एक बड़ा कदम है। कंपनी ने इस ट्रायल वर्जन के बारे में एक्स.कॉम पर पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा है, एक्स हायरिंग बीटा का शुरुआती एक्सेस हासिल करें जो कि केवल वैरिफाइड संस्थानों के लिए है। अपने सबसे महत्वपूर्ण पदों के लिए विज्ञापन डालें और बगैर किसी हस्तक्षेप के लाखों उम्मीदवारों तक पहुंचें।

जो भी कंपनियां अपने अकाउंट से नौकरी का विज्ञापन पोस्ट करना चाहती हैं तो उन्हें इसके लिए साइन पर करना होगा। इसके बाद एक्स.कॉम उनकी पात्रता को देखेगा और अगर वह एक्स पर वैरिफाइड कंपनी हैं तो उनके अकाउंट पर हायरिंग फीचर चालू कर देगा। कंपनी ने स्क्रीनशॉट शेयर कर यह भी बताया है कि यह फीचर काम कैसे करेगा। शेयर की गई तस्वीर में देखा जा सकता है कि एक कंपनी के एक्स अकाउंट पर किस तरह शुरुआत में ही नौकरी का विज्ञापन दिया गया है। एलन मस्क ने इसी साल मई में इस फीचर को लाने की बात की थी। उस समय एक ट्विटर यूजर ने कहा था कि ट्विटर पर डेटिंग फीचर भी शुरू किया जा सकता है जिसका नाम ट्विंडर हो।


Dr. Bhanu Pratap Singh