Mathura (Uttar Pradesh, India)। मथुरा, वृन्दावन। नये वर्ष की शुरूआत देश के तमाम हिस्सों से लोग मथुरा वृन्दावन में आकर भगवान के मंदिरों में दर्शन पूजा अर्चना से करते हैं। यहां भगवान के मंदिर में आकर मत्था टेकते हैं कि ठाकुर बांके बिहारी जी पूरे वर्ष र्निविवाद, शान्ति से पूरा वर्ष कटे लेकिन वहीं अगर बांके बिहारी जी का मंदिर ही जंग का मैदान बन जाये तो फिर मंदिर की मान मर्यादा तथा यहां आने वाले भक्त अपने आराध्य से क्या मांगने के लिए वृन्दावन मथुरा में आयेंगे।
ठाकुर जी के सामने ही गोस्वामी व सिक्योरिटी गार्ड्स के बीच जमकर लात घूंसे चले
रविवार को बांके बिहारी जी मन्दिर में प्रवेश को लेकर मंदिर के सुरक्षाकर्मियों व यहां के सेवायत गोस्वामियों के बीच विवाद हो गया। मंदिर के अन्दर ठाकुर जी के सामने ही गोस्वामी व सिक्योरिटी गार्ड्स के बीच जमकर लात घूंसे चले। इस मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में तो आयी मगर हर वार की तरह इस बार भी मामला रफा दफा करा दिया जायेगा। इसमें मंदिर की मानप्रतिष्ठा को ताक पर रख कर ऐसे कृत्य अक्सर सुनने को मिलते है।
मंदिर का प्रांगण रविवार को कुछ अलग रूप में नजर आया, मन्दिर मारपीट का अखाड़ा बन गया
मन्दिर प्रबंधन द्वारा दोनों पक्षों में समझौते का प्रयास किया जा रहा है। नववर्ष के मौके पर इस समय हर कोई प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में पहुंच रहा है। लेकिन मंदिर का प्रांगण रविवार को कुछ अलग रूप में नजर आया। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के बीच मन्दिर के सुरक्षाकर्मियों व गोस्वामियों के बीच जमकर मारपीट हो गयी। मामला मन्दिर में प्रवेश को लेकर बड़ा विवाद का कारण बन गया। बताते है कि दोपहर के समय गोस्वामी परिवार का कोई सदस्य दर्शनार्थ मंदिर में प्रवेश करने जा रहा था। तभी गेट पर तैनात सुरक्षागार्ड ने उन्हें रोक दिया, रोकने पर विवाद खड़ा हो गया। देखते ही देखते मामला मारपीट में बदल गया।
मंदिर में मोके पर मौजूद दो एक पुलिसकर्मी ने इनका बीचबचाव कराने का प्रयास भी किया
सिक्योरिटी गार्ड लामबंद हो गये और दूसरे पक्ष के साथ जमकर मारपीट कर दी। मन्दिर के बीचो बीच मारपीट से श्रद्धालुओं में हड़कंप मच गया। दर्शनार्थी व श्रद्धालु इधर-उधर भागने लगे। मंदिर में मोके पर मौजूद दो एक पुलिसकर्मी ने इनका बीचबचाव कराने का प्रयास भी किया। लेकिन मामला बढता ही चला गया। मन्दिर में तनाव का माहौल व्यास हो गया। शान्ति की चाह प्रभु दर्शन को आये श्रद्धालु मंदिर से तेजी से बाहर की ओर जाते देखे गये। मन्दिर प्रबंधन ने किसी तरह दोनों पक्षो को समझा बुझाकर शांत कराया।
इसी बीच मन्दिर में झगड़े की सूचना पाकर भारी पुलिस बल भी पहुंच गया
मन्दिर प्रबंधन द्वारा दोनों पक्षों में समझौते का प्रयास किया जा रहा है। यहाँ ज्ञात रहे है कि श्री बांकेबिहारी मन्दिर में आंतरिक सुरक्षा का जिम्मा गुड़गांव की ग्रुप 4 निजी एजेंसी के पास है। लेकिन मन्दिर के निजी सुरक्षाकर्मियों द्वारा श्रद्धालुओं से बदसलूकी के मामले आय दिन सामने आते रहते है। कई बार मामला पुलिस तक पहुंच चुका है। लेकिन प्रसिद्ध मन्दिर से जुड़ा होने के कारण मामला रफादफा करा दिया जाता है। मंदिर के निकट पुलिस चौकी के होते हुए भी इतने प्रसिद्ध मंदिर में इस प्रकार मारपीट का मामला होना अपने आपमें प्रश्न चिन्ह लगाता है। लेकिन इतने प्रसिद्ध मंदिर के अन्दर इस प्रकार का मामला मंदिर की मान प्रतिष्ठा को कहां ले जा रहा है तथा यहां आने वाले तीर्थयात्री, दर्शनार्थी, पर्यटक, व भक्त लोग अपने मन में क्या लेकर जाते हैं।
- आगरा में शराब माफिया का नंगा नाच… नेत्रालय के बगल देशी शराब का ठेका, अवैध रूप से बिक रही दारू, वीडियो बनाने पर धमकाने लगा गुर्गा, देखें Vedio - April 7, 2025
- यूपी के कानपुर में हाइवे पर पेड़ से टकराया अनियंत्रिेत डंपर, लगी भयंकर आग, ड्राइवर की जिंदा जलकर मौत - April 7, 2025
- दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता के बिगड़े बोल, सपा प्रमुख अखिलेश यादव के लिए कहा ‘टोंटी चोर’ - April 7, 2025