टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्ज़ा ने की संन्यास लेने की घोषणा

टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्ज़ा ने की संन्यास लेने की घोषणा

SPORTS

 

भारतीय महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्ज़ा ने संन्यास लेने की घोषणा की है. बुधवार को ऑस्ट्रेलियन ओपन में वीमेन डबल्स के पहले दौर के मैच में हार का सामना करने के बाद उन्होंने कहा है कि 2022 का डब्लूटीए दौरा उनका आखिरी सीज़न होगा. इसके बाद वह टेनिस से संन्यास लेंगी.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ मिर्ज़ा ने कहा, “मैंने तय किया है कि यह मेरा टेनिस का आखिरी सीज़न होगा. मैं इसे हफ़्ते दर हफ़्ते के हिसाब से खेल रही हूं, मुझे नहीं पता की मैं ये सीज़न पूरा खेल पाऊंगी, लेकिन मैं ये सीज़न पूरा खेलना चाहती हूं.”
बुधवार को सानिया मिर्ज़ा और उनकी यूक्रेनी जोड़ीदार नादिया किचेनोक को स्लोवेनियाई खिलाड़ी तमारा ज़िदानसेक और काजा जुवान से 4-6,6-7 (5) के साथ हार का सामना करना पड़ा.
35 वर्षीय मिर्ज़ा डबल्स कैटेगरी में विश्व नंबर 1 खिलाड़ी रह चुकी हैं, वहीं, सिंगल्स में वह 27वीं रैंकिंग पर रह चुकी हैं. वह इस समय विश्व में 68वें स्थान की ख़िलाड़ी हैं.
सानिया मिर्ज़ा ग्रैंड स्लैम जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी हैं. उन्होंने आखिरी ग्रैंड स्लैम 2016 में