Live Story Time
Agra, Uttar Pradesh, India, Bharat. राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश की प्रदेश कार्य-समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. देवी सिंह नरवार ने मण्डलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉ. आरपी शर्मा को दिया ज्ञापन
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश की प्रदेश कार्य-समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. देवी सिंह नरवार ने मण्डलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉ. आरपी शर्मा से उनके कार्यालय में भेंट की। उन्हें शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के बारे में ज्ञापन सौंपा और वार्ता की।
डॉ. नरवार ने मांग की कि चन्द्रा बालिका विद्यापीठ इण्टर कॉलेज, आगरा की प्रवक्ता कु. रजनी कदम के छठवें और सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुरूप वेतन निर्धारण, चयन वेतनमान की अवशेष धनराशि दो लाख अठ्ठावन हजार आठ सौ इकतीस रुपये तथा कार्यवाहक प्रधानाचार्या के अवशेष वेतन की धनराशि एक लाख तिहत्तर हजार एक सौ छत्तीस रुपये के लम्बित बिलों का भुगतान किया जाए।
डॉ. नरवार ने बताया कि यह अवशेष धनराशि 01 जनवरी 2006 से 31.05.2017 की समयावधि की है। 18 वर्षों के लम्बे अन्तराल के बावजूद अवशेष राशि का भुगतान न होना आश्चर्य की बात है। शिक्षा विभाग की कार्यशैली पर बड़ा प्रश्न है।
डॉ. नरवार ने प्रदेश के मुख्यमंत्री, माध्यमिक शिक्षा मंत्री, अपर शिक्षा सचिव (माध्यमिक शिक्षा), महानिदेशक स्कूल शिक्षा, शिक्षा निदेशक (माध्यमिक शिक्षा) को शिकायती पत्र लिखकर वस्तुस्थिति से अवगत कराया है। जेडी आगरा ने डॉ. नरवार को अवशेष राशि के भुगतान का आश्वासन दिया है।
शैक्षिक महासंघ की जिला कार्यकारिणी की बैठक 17 नवम्बर को
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश, माध्यमिक संवर्ग जिला-आगरा की जिला कार्यकारिणी की एक महत्वपूर्ण बैठक 17 नवम्बर 2024, दिन रविवार समय अपरान्ह दो बजे से नागरी प्राचारिणी सभा आगरा के मानस भवन में आहूत की गयी है। जिसमें संगठन की सदस्यता की समीक्षा, निष्क्रिय पदाधिकारियों के बारे में विचार किया जायेगा साथ ही जिला सम्मेलन आयोजित करने, शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के साथ-2 प्रदेश नेतृत्व के निर्णयों से अवगत कराया जायेगा। बैठक में महासंघ की प्रदेश कार्यसमिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. देवी सिंह नरवार को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। जिला कार्यकारिणी के समस्त पदाधिकारियों एवं सदस्यों की उपस्थिति अनिवार्य है। उक्त सूचना महासंघ के जिलाध्यक्ष डॉ. योगेन्द्र सिंह तथा जिला महामंत्री डॉ. दुष्यन्त कुमार सिंह द्वारा संयुक्त रूप से दी गयी है।
- TRANSFORM II Trial Hits Enrollment Milestone: Redefining Coronary Care with Sirolimus-Coated Balloons - June 14, 2025
- असम के धुबरी में तनाव के बाद बिगड़े हालात, CM सरमा ने दिए उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने के आदेश - June 14, 2025
- असम के धुबरी में तनाव के बाद बिगड़े हालात, CM सरमा ने दिए उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने के आदेश - June 14, 2025