लालू यादव को दोषी करार दिए जाने पर सुशाील कुमार मोदी ने खुशी जताई

लालू यादव को दोषी करार दिए जाने पर सुशाील कुमार मोदी ने खुशी जताई

POLITICS


बिहार में भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि वे ख़ुश हैं कि जिन्होंने बिहार को लूटा, उन्हें सज़ा मिल रही है.
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव को झारखंड में सीबीआई की विशेष अदालत ने चारा घोटाले के पाँचवें मामले में दोषी ठहराया है. इस मामले में सज़ा की घोषणा 21 फरवरी को की जाएगी. हालाँकि अदालत ने जगदीश शर्मा समेत 33 दोषियों को मंगलवार को ही सज़ा सुना दी. इन्हें तीन साल तक की सज़ा सुनाई गई है.
सुशील कुमार मोदी ने कहा, हम लोग ही इस मामले को सामने लेकर आए थे. हमने पटना हाई कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया था और सीबीआई जाँच की मांग की थी. मैं ख़ुश हूँ कि जिन्होंने बिहार को लूटा, उन्हें सज़ा दी जा रही है. उन्होंने कहा कि लालू यादव अब बिहार की राजनीति में प्रांसगिक नहीं हैं.
सुशील कुमार मोदी बिहार के उप मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं लेकिन 2020 में बिहार विधानसभा का चुनाव होने के बाद पार्टी ने उन्हें राज्यसभा भेजने का फ़ैसला किया. उनकी जगह तारकिशोर प्रसाद और रेणू देवी को बीजेपी ने अपने कोटे से उप मुख्यमंत्री बनाया है. लालू यादव को चारा घोटाला के चार अन्य मामलों में पहले ही दोषी ठहराया जा चुका है. यह मामला क़रीब तीन दशक पुराना है. सीबीआई ने इस मामले में 64 केस दर्ज किए थे और लालू यादव का नाम इनमें से छह मुक़दमों में था. इनमें से पाँच केस बिहार विभाजन के बाद झारखंड में ट्रांसफ़र हो गए थे.
-एजेंसियां