महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में बड़ा दावा किया है। सुकेश चंद्रशेखर ने बताया कि उसने आम आदमी पार्टी AAP को 60 करोड़ रुपये दिए हैं। उसने कहा कि मैं ये बात दिल्ली के राज्यपाल को लिखित रूप से दे चुका हूं। आपको बता दें कि सुकेश को 200 करोड़ की ठगी औऱ मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में कोर्ट में पेश किया गया था।
सुकेश चंद्रशेखर ने लगाए मानसिक प्रताड़ना के आरोप
200 करोड़ रुपये के जबरन वसूली मामले के आरोपी कथित महाठग सुकेश चंद्रशेखर को दिल्ली की एक अदालत के सामने पेश किया गया तो उसने मंडोली जेल अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए इस बात का दावा किया कि जेल से कई शिकायतें भेजने के लिए उन्हें परेशान किया जा रहा था। एमसीडी चुनावों से पहले चंद्रशेखर ने कई पत्र लिखे थे, जिसमें आरोप लगाया गया था कि आप नेता सत्येंद्र जैन ने उनसे सुरक्षा के लिए पैसे मांगे थे और कई मौकों पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमले भी किए थे।
चंद्रशेखर न्यायिक हिरासत से अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश शैलेंद्र मलिक के समक्ष पेश हुआ और इस दौरान उसने जज से जेल में उत्पीड़न के आरोप लगाए। सुकेश ने जज से कहा, “मुझे जेल अधिकारियों द्वारा परेशान किया जा रहा है। मैं दिल्ली के मुख्यमंत्री के खिलाफ गवाह हूं। अब वे मुझ पर दबाव बना रहे हैं। मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता है और मुझे प्रताड़ित नहीं किया जाना चाहिए।”
सुकेश ने लगाए AAP पर ये आरोप
आपको बता दें कि ये सारा विवाद महाठग सुकेश चंद्रशेखर की जारी की गई चिट्ठियों के बाद शुरू हुआ है। सुकेश ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल से राज्यसभा सीट के बदले 50 करोड़ रुपये लेने का आरोप लगाया था। इसके अलावा सुकेश ने अरविंद केजरीवाल पर कई कारोबारियों को जोड़कर उनकी पार्टी को 500 करोड़ रुपये इकट्ठा करने का आरोप भी लगाया था। सुकेश ने बताया था कि इसके बदले में उसे आम आदमी पार्टी की ओर से कर्नाटक में एक बड़ा पद देने का ऑफर दिया गया था।
AIADMK को दो पत्ती चुनाव चिन्ह के लिए रिश्वत देने का आरोप
सुकेश चंद्रशेखर एआईएडीएमके (AIADMK) के दो पत्ती चुनाव चिन्ह मामले में पेश हो रहे थे। उन पर चुनाव आयोग के अधिकारियों (EC Officers) को एक गुट के लिए पार्टी के लिए दो पत्तियों का चुनाव चिह्न हासिल करने के लिए रिश्वत देने का आरोप है। बाद में दिन में वह ठग 200 करोड़ रुपये के घोटाले मामले में पटियाला हाउस अदालत में भी पेश हुआ। इस मामले में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज भी सामने आईं। पटियाला हाउस कोर्ट अब आरोपियों के खिलाफ आरोप तय करने के मामले पर अगले साल 6 जनवरी को सुनवाई करेगी। इसके अलावा जैकलीन फर्नांडिस के विदेश जाने की अनुमति को लेकर याचिका पर सुनवाई कोर्ट 22 तारीख को करेगी।
- रौनक ने GLA University Mathura और पत्रकार कमलकांत उपमन्यु का मान बढ़ाया, 278 नेशनल डिबेट में से 251 में प्रथम स्थान पाया - September 29, 2025
- Agra News: गोस्वामी समाज सेवा समिति ने नवरात्रों के पावन अवसर पर भव्य भंडारे का किया आयोजन, गरबा और भक्ति गीतों झूमे श्रद्धालु - September 28, 2025
- स्वानंद किरकिरे का नाटक खोलेगा बॉलीवुड का असली चेहरा, फिरोज़ जाहिद खान कर रहे हैं ‘बेला मेरी जान’ का निर्देशन - September 28, 2025