अन्य चिकित्सकों के लिए प्रकाशपुंज की तरहः शिशिर भगत
धरती पर भगवान की तरह हैं डॉ. ज्ञान प्रकाश जीः राजकुमार जैन
आर्थिक रूप से कमजोर है तो उसकी पूरी मदद करते हैं: सुनील जैन
Agra, Uttar Pradesh, India. आगरा के सर्जन डॉ. ज्ञान प्रकाश को भगवान कहा जाता है। तमाम समाजसेवी उन्हें यह पदवी देते हैं। मरीज भी कहते हैं। मुझे सहसा विश्वास नहीं होता था। जब मैं उनकी इलाज (ट्रीटमेंट) में आया तो पता चला कि कुछ तो है जो उन्हें इतना सम्मान मिलता है।
डॉ. ज्ञान प्रकाश के चैम्बर के बाहर प्रतीक्षालय में एक नोटिस बोर्ड लिखा है। इस पर साफतौर पर अंकित है कि आप दवाएं कहीं से भी खरीद सकते हैं। इसके अलावा जो पर्चे पर लिखा हुआ है, वह चौंकाने वाला है। पर्चे पर लिखा हुआ है- Patient can buy generic equivalent prescribed medicine. मतलब मरीज जेनेरिक मेडिसिन खरीद सकते हैं। इसका सीधा सा मतलब है कि मरीजों को मंहगी ब्रांडेड दवाइयां खरीदने की जरूरत नहीं है।

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री जनऔषधि केन्द्र पर जेनेरिक दवाइयां मिलती हैं, जो बाजार भाव से 70 से 90 फीसदी कम कीमत की होती हैं। जेनेरिक दवाइयां ब्रांडेड भी हैं, जो काफी सस्ती मिलती हैं। उदाहरण के तौर जेनेरिक दवा के 10 गोलियों के पत्ते पर 100 रुपये अधिकतम मूल्य अंकित है तो यह 35 रुपये का मिल जाता है। प्रधानमंत्री जनऔषधि केन्द्र पर यह पत्ता 18-20 रुपये का है।
जहां तक मेरी जानकारी है डॉ. ज्ञान प्रकाश ऐसे पहले चिकित्सक हैं, जो मरीजों को जेनेरिक दवाइयां खरीदने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं ताकि इलाज सस्ता हो सके। उनकी फीस भी सिर्फ 200 रुपये है।
आगरा विकास मंच के अध्यक्ष राजकुमार जैन और संयोजक सुनील कुमार जैन का कहना है कि डॉ. ज्ञान प्रकाश जी धरती पर भगवान के रूप में हैं। उनके पास कोई भी जरूरतमंद मरीज पहुंच जाए तो उसकी भरपूर मदद करते हैं। हजारों मरीजों पर उनके उपकार हैं और इसके बाद भी मंच-माला-माइक से दूर रहते हैं। उन्हें मंच पर आमंत्रित किया जाए तो मना ही करते हैं। डॉ. ज्ञान प्रकाश वास्तव में विरले हैं। इसी कारण वे आगरा विकास मंच के संरक्षक की भूमिका में हैं।

लीडर्स आगरा के महामंत्री सुनील जैन (पूर्व पार्षद) ने बताया कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि डॉ. ज्ञान प्रकाश जी धरती पर भगवान हैं। वे बिना किसी प्रचार-प्रसार के समाजसेवा करते हैं। हम कुछ करते हैं तो उसका प्रचार करना चाहते हैं, लेकिन डॉ. ज्ञान प्रकाश जी में रत्तीभर भी प्रचार की चाह नहीं है। बिना परिचय वाला मरीज भी उनके पास पहुंच जाए और आर्थिक रूप से कमजोर है तो उसकी पूरी मदद की जाती है। अपनी ऑपरेशन फीस तो वे प्रायः शत प्रतिशत छोड़ ही देते हैं।
वेकअप आगरा के अध्यक्ष शिशिर भगत ने बताया- मैं आगरा के तमाम चिकित्सकों को जानता हूँ लेकिन जो बात डॉ. ज्ञान प्रकाश जी में है, वह किसी में नहीं है। समाजसेवा के क्षेत्र में डॉ. ज्ञान प्रकाश जी छुपे रुस्तम हैं। हमें गर्व है कि डॉ. ज्ञान प्रकाश जी आगरा में हैं। वे अन्य चिकित्सकों के लिए प्रकाशपुंज की तरह हैं।
- सांसद इकरा हसन पर करणी सेना के नेता का आपत्तिजनक बयान, सपा ने की कार्रवाई की मांग - July 19, 2025
- Agra News: बुज़ुर्ग भालू ‘जैस्मीन’ ने वाइल्डलाइफ एसओएस में पूरे किये अपनी आज़ादी के 22 साल ! - July 19, 2025
- भाजपा सरकार में स्वास्थ्य सेवाएं हो चुकी है बर्बाद, मेडिकल कॉलेज बन गए हैं रेफर सेंटर: अखिलेश यादव - July 19, 2025