New Delhi (Capital of India)। अगर आपके यहां अखबार आ रहा है तो उससे कलाकृति बनाएं। दिए गए नम्बर पर वॉट्सऐप करें। सुंदर कलाकृति बनाई तो पुरस्कार मिलेगा। एलएच इनीशिएटिव संस्था सेंटर फॉर स्किल्स एंड रिसर्च के सहयोग से यह प्रतियोगिता करा रही है।
नोट करें अंतिम तिथि
इस प्रतियोगिता को नाम दिया गया है क्राफ्टीज। थीम है जन्माष्टमी। इस प्रतियोगिता के अंतर्गत एंट्री की अंतिम तिथि 10 अगस्त 2020 है। इसके लिए कोई रजिस्ट्रेशन फीस नहीं है। इस प्रतियोगिता का परिणाम 11 अगस्त 2020 को घोषित किया जाएगा। प्रतियोगिता में शामिल की जाने वाली कलाकृतियों का चयन क्रिएटिविटी, लुक तथा प्रजेंटेशन के आधार पर किया जाएगा।
यहां करें वाट्सऐप
आप भी यदि राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की जा रही इस प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक हैं तो आप अपनी बनाई कलाकृति की तस्वीर वाट्सएप नंबर- 9412531428 पर भेजें। विजेताओं को पुरस्कार मिलेंगे लेकिन प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रत्येक प्रतियोगी को सेंटर फॉर स्किल्स एंड रिसर्च की तरफ से एप्रिशिएशन सर्टिफिकेट दिया जाएगा।
- एमएसएमई कॉन्क्लेव 2025 : पूरन डावर ने कहा, सरकार और उद्योग जगत के बीच बनेगा प्रगति का सेतु - July 11, 2025
- गुरु पूर्णिमा पर दादा गुरुदेव को श्रद्धा सुमन अर्पित, भक्ति-भाव और भजनों से गूंज उठा जैन मंदिर दादाबाड़ी Agra - July 11, 2025
- डॉ. भानु प्रताप सिंह, डॉ. नरेंद्र मल्होत्रा को हिंदी गौरव और राजे को इतिहास शिरोमणि सम्मान - April 24, 2025