New Delhi (Capital of India)। अगर आपके यहां अखबार आ रहा है तो उससे कलाकृति बनाएं। दिए गए नम्बर पर वॉट्सऐप करें। सुंदर कलाकृति बनाई तो पुरस्कार मिलेगा। एलएच इनीशिएटिव संस्था सेंटर फॉर स्किल्स एंड रिसर्च के सहयोग से यह प्रतियोगिता करा रही है।
नोट करें अंतिम तिथि
इस प्रतियोगिता को नाम दिया गया है क्राफ्टीज। थीम है जन्माष्टमी। इस प्रतियोगिता के अंतर्गत एंट्री की अंतिम तिथि 10 अगस्त 2020 है। इसके लिए कोई रजिस्ट्रेशन फीस नहीं है। इस प्रतियोगिता का परिणाम 11 अगस्त 2020 को घोषित किया जाएगा। प्रतियोगिता में शामिल की जाने वाली कलाकृतियों का चयन क्रिएटिविटी, लुक तथा प्रजेंटेशन के आधार पर किया जाएगा।
यहां करें वाट्सऐप
आप भी यदि राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की जा रही इस प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक हैं तो आप अपनी बनाई कलाकृति की तस्वीर वाट्सएप नंबर- 9412531428 पर भेजें। विजेताओं को पुरस्कार मिलेंगे लेकिन प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रत्येक प्रतियोगी को सेंटर फॉर स्किल्स एंड रिसर्च की तरफ से एप्रिशिएशन सर्टिफिकेट दिया जाएगा।
- वृंदावन के रंगनाथ मंदिर में होगा प्रसिद्ध लट्ठ का मेला, तैयारियां शुरू - August 8, 2023
- Love Jihad in Agra विवाहित जफर अली ने राहुल गुप्ता बन हिंदू महिला को प्रेम जाल में फँसाया, 5.10 लाख रुपये वापस मांगे तो धर्म परिवर्तन कर नमाज पढ़ने का दबाव, शाहगंज पुलिस ने जेल भेजा - July 27, 2023
- अंतरराष्ट्रीय वेबिनार में वरिष्ठ पत्रकार डॉ. भानु प्रताप सिंह ने कहा- अकबर से पूर्व फतेहपुर सीकरी जैन धर्म का प्रमुख केन्द्र थी - July 16, 2023