कोरियन ग्लास स्किन अर्थात् कोरियंस की तरह क्लीन और टोन स्किन टेक्चर पाने के लिए ट्रीटमेंट के लिए घर पर ही कुछ इनग्रेडिएंट्स के साथ सीरम तैयार किया जा सकता है, जो दिलाएगा आपको क्लीन और ग्लोइंग फेस.
वैसे तो कहीं की भी जलवायु, खानपान, जीन जैसे कई फैक्ट हैं त्वचा का रंग और टेक्सचर तय करते हैं, लेकिन कुछ चीजें स्किन के टेक्सचर में सुधार करने में बेहद फायदेमंद रहती हैं. कोरियन ग्लास स्किन पाने के लिए लोग मार्केट से महंगे प्रोडक्ट्स भी खरीदकर लाते हैं, लेकिन पर पर ही आप ऐसा सीरम तैयार कर सकती है जो स्किन को चमकाने का काम करेगा.
हर किसी की चाहत होती है कि उसका चेहरे पर बेदाग निखार रहे और त्वचा ग्लोइंग बने, इसके लिए सीरम लगाने से काफी अच्छे रिजल्ट मिलते हैं. ग्लोइंग त्वचा पाने के लिए घर पर ही सीरम तैयार कर सकती हैं. तो चलिए जानते हैं डिटेल में.
ये चाहिए होंगे सीरम बनाने के लिए इनग्रेडिएंट्स
सीरम तैयार करने के लिए आपको चावल का पानी (चावलों को उबालकर पानी निकाल लें) , विटामिन ई का कैप्सूल, एलोवेरा जेल, जोजोबा ऑयल, आदि इनग्रेडिएंट्स चाहिए होंगे.
इस तरह तैयार करें सीरम
सबसे पहले निकले हुए चावल के पानी को हल्का ठंडा होने दें फिर इसके बाद इसमें एलोवेरा जेल मिलाएं, चाहें तो मार्केट से ला सकती हैं या फिर फ्रेश जेल पत्तियों से निकाल लें. अब इसमें विटामिन ई का एक कैप्सूल डालें. इन सभी इनग्रेडिएंट्स को अच्छी तरह से तब तक मिलाएं जब तक कि एक अच्छा टेक्सचर न मिल जाए. इस सीरम को शीशी में भरकर स्टोर कर लें और दिन में एक या दो बार यूज कर सकती हैं.
ये बातें ध्यान में रखना है जरूरी
हेल्दी और ग्लोइंग, क्लीन स्किन के लिए जरूरी है कि खानपान का खास ध्यान रखा जाए. तली-भुनी चीजें और जंक फूड से दूरी बनाए रखें, इससे पिंपल्स होने की संभावना कम रहती है. इसके साथ ही भरपूर मात्रा में पानी पीते रहें ताकि त्वचा अंदर से हाइड्रेट रहे. इसके अलावा स्किन केयर रूटीन में सीटीएम (क्लींजिंग, टोनिंग और मॉश्चराइजिंग) जरूर फॉलो करना चाहिए, वहीं सनस्क्रीन लोशन को स्किप न करें.
– एजेंसी
- इस्तीफे के बाद नगर मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री ने डीएम पर लगाया बंधक बनाने का आरोप, बोले- ‘मुझे रातभर कैद रखने की थी साजिश’ - January 26, 2026
- ’राष्ट्रधर्मस्य रक्षणार्थं युद्धम्’: भगवद गीता के मंत्र और स्वदेशी तोपों की सलामी के साथ मना 77वां गणतंत्र दिवस - January 26, 2026
- भारत का ‘आयरन मैन’ अवतार: 77वें गणतंत्र दिवस पर रोबोटिक डॉग ‘निग्रहा’ और ‘स्वार्म ड्रोन’ ने दुनिया को चौंकाया - January 26, 2026