आगरा। प्रदेश सरकार द्वारा प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के मर्जर (विलय) के खिलाफ समाजवादी पार्टी महिला सभा एवं शिक्षक सभा ने आज संयुक्त रूप से पैदल मार्च करते हुए जिला मुख्यालय पर पहुंचकर प्रदर्शन किया। इस दौरान एक ज्ञापन भी सौंपा गया।
समाजवादी कार्यकर्ता धौलपुर हाउस पर एकत्र हुए और वहां से नारेबाजी करते हुए पैदल मार्च करते हुए जिला मुख्यालय पहुंचे। प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि विद्यालयों के मर्जर की प्रक्रिया को तत्काल प्रभाव से रोका जाए, ताकि गरीब और सामान्य वर्ग के बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो।
पार्टी की प्रदेश सचिव श्रीमती ममता टपलू ने कहा कि सरकार गरीब बच्चों से शिक्षा का अधिकार छीन रही है। एक तरफ सरकार जनकल्याण की बात करती है, दूसरी ओर तानाशाही तरीके से स्कूलों का मर्जर कर शिक्षा व्यवस्था को प्रभावित कर रही है।
उन्होंने मांग की कि हर क्षेत्र में बच्चों को नजदीक में ही शिक्षा सुविधा मिले, इसके लिए अलग-अलग स्कूलों का अस्तित्व जरूरी है।
प्रदर्शन के दौरान महिला सभा और शिक्षक सभा की पदाधिकारियों ने सरकार के फैसले की कड़ी आलोचना की और चेतावनी दी कि अगर सरकार ने निर्णय वापस नहीं लिया तो समाजवादी पार्टी आंदोलन को और तेज करेगी।
प्रदर्शन में महिला सभा की जिलाध्यक्ष कुसुमलता यादव, शिक्षक सभा की जिलाध्यक्ष सुलेखा श्रीवास्तव, महानगर अध्यक्ष प्रियंका चौहान, श्याम भोजवानी, वीरेंद्र चौहान, पवन प्रजापति, सुरेंद्र चौधरी, संतोष पाल, आदिल मिर्जा, वेद चौधरी, नीटू यादव, महावीर सिंह, इमरान कुरैशी, सरिता यादव, निर्मला तोमर, नसीमा खातून, अफरोज सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
- रौनक ने GLA University Mathura और पत्रकार कमलकांत उपमन्यु का मान बढ़ाया, 278 नेशनल डिबेट में से 251 में प्रथम स्थान पाया - September 29, 2025
- Agra News: गोस्वामी समाज सेवा समिति ने नवरात्रों के पावन अवसर पर भव्य भंडारे का किया आयोजन, गरबा और भक्ति गीतों झूमे श्रद्धालु - September 28, 2025
- स्वानंद किरकिरे का नाटक खोलेगा बॉलीवुड का असली चेहरा, फिरोज़ जाहिद खान कर रहे हैं ‘बेला मेरी जान’ का निर्देशन - September 28, 2025