लखनऊ। समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को एनएसजी कवर सुरक्षा वापस दिए जाने की मांग की है। इसके पीछे उन्होंने बीते दिनों खुलेआम सपा अध्यक्ष को दी जा रही धमकियों का हवाला दिया है।
सपा प्रवक्ता ने गृहमंत्री अमित शाह को लिखे पत्र में कहा कि, आपका ध्यान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी की सुरक्षा की तरफ आकृष्ट कराना चाहता हूं। पूर्व में जेड सुरक्षा के साथ साथ एनएसजी कवर सुरक्षा प्राप्त थी लेकिन पूर्व में एनएसजी कवर हटा दिया गया था।
उन्होंने आगे लिखा कि, समाजवादी पार्टी देश की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी है। अखिलेश यादव जी को देश के विभिन्न हिस्सों में कार्यक्रमों में जाना पड़ता है जिस तरह से एक व्यक्ति के द्वारा न्यूज चैनल पर कैमरे के सामने खुलेआम अखिलेश यादव जी को मारने की धमकी दी गयी एवं एक बीजेपी के नेता द्वारा भी अखिलेश यादव जी को जान से मारने की धमकी दी गयी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इसके बाद भी इन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। ऐसे में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी की जेड सुरक्षा के साथ-साथ पूर्व की भांति एनएसजी कवर की सुरक्षा प्रदान की जाए।
Z+ सुरक्षा प्रोटोकॉल
Z+ सुरक्षा भारत सरकार की ओर से दी जाने वाली एक उच्चतम स्तर की सुरक्षा है, जिसमें ज्यादा संख्या में पुलिस सुरक्षा बल और प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड शामिल होते हैं।
Z+ सुरक्षा में व्यक्ति के चारों ओर 20-30 सशस्त्र सुरक्षाकर्मी तैनात होते हैं, जिनमें से कुछ सीआईडी, कुछ कमांडो और कुछ अन्य उच्च सुरक्षा बल के सदस्य हो सकते हैं। यह सुरक्षा एक व्यक्तिगत सुरक्षा सेवा है, जो सरकार द्वारा उन व्यक्तियों को दी जाती है जिनकी सुरक्षा को गंभीर खतरा हो सकता है जैसे कि देश के प्रमुख नेता उद्योगपति या अन्य उच्च पदस्थ सरकारी अधिकारी।
एनएसजी सुरक्षा प्रोटोकॉल
एनएसजी भारत सरकार का एक विशेष बल है जो आतंकी हमलों हिंसक घटनाओं हाईजैकिंग या किसी भी अन्य प्रकार के खतरे से निपटने के लिए प्रशिक्षित होता है।
एनएसजी का मुख्य उद्देश्य देश की आंतरिक सुरक्षा को सुनिश्चित करना है,खासकर उन स्थितियों में जब सामान्य पुलिस या अन्य बलों से निपटना कठिन हो।
एनएसजी के सदस्य कॉम्बेट ऑपरेशंस, हाईजैकिंग रेस्क्यू मिशन और स्ट्राइक ऑपरेशंस में विशेषज्ञ होते हैं। इनका मुख्य काम ज्यादा चुनौतीपूर्ण और खतरनाक परिस्थितियों में सुरक्षा मुहैया कराना होता है।
एनएसजी में स्नाइपर, कमांडो और ब्लैक कैट कमांडो जैसे विशेष रूप से प्रशिक्षित सैनिक होते हैं जो किसी भी प्रकार की आतंकवादी घटना से निपटने में सक्षम होते हैं।
साभार सहित
- यूपी के गाजियाबाद में हिंदूवादी गए थे औरंगज़ेब की पेंटिंग पर कालिख पोतने, पोत आये 1857 की आज़ादी के अग्रदूत बहादुर शाह जफर की पेंटिंग - April 18, 2025
- भ्रष्टाचार की आड़ में शराब की दुकान: आगरा के भावना एस्टेट मॉल में नियमों की खुलेआम उड़ रही धज्जियाँ - April 18, 2025
- मशहूर उद्योगपति पूरन डावर की हिंदी वायोग्राफी ‘संघर्ष …सफलता से समर्पण तक ’ का दिल्ली में लोकार्पण - April 18, 2025