Mathura (Uttar Pradesh, India)। मथुरा। सुनरख कांड में बिटिया के पीडित परिजनों के साथ लगातार लोग मिलने आ रह हैं। हालांकि इस बेहद क्रूर घटना का एक आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस के खुलासे पर बिटया के पीडित परिजनों ने सवाल उठाये हैं। इसके बाद राजनीति और गैर राजनीतिक लोगों का साथ परिवार को लगातार मिल रहा है। शुक्रवार को सपा का एक प्रतिनिधिमंडल पीडित परिवार से मिलने पहुंचा।
बिटिया का परिवार आठ दिन से धरने पर बैठा है
ज्ञात रहे कि आठ वर्षीय नाबालिग बिटिया की जंगल में दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई थी। बिटिया 26 नवम्बर को गायब हुई थी और 27 नवम्बर को उसका शव जंगल से बरामद हुआ था। बिटिया का परिवार आठ दिन से धरने पर बैठा है।
समाजवादी पार्टी हरसंभव परिवार के साथ मदद करने के लिए तैयार है
समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल प्रदीप चौधरी पूर्व प्रत्याशी गोवर्धन विधानसभा के नेतृत्व में पीड़ित परिवार से मिला। प्रदीप चौधरी ने पीडित परिवार को आश्वासन दिया कि समाजवादी पार्टी हरसंभव परिवार के साथ मदद करने के लिए तैयार है। हर वक्त पीडित परिवार के साथ हैं। पार्टी के बडे नेताओं को पूरे घटनाक्रम से लगातार अवगत कराया जा रहा है। उन्होंने मांग की कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाये तथा पीडित परिवार को 20 लाख रूपये की आर्थिक मदद दी जाये। इस मौके पर सचिन जाटव, महेंद्र चौधरी, जीतू कटारा, मुरारी लाल कटारा, शिवम यादव, केशव जाटव, अभिषेक चौधरी आदि मौजूद रहे।
- Agra News: पिता की हत्या कर शव गायब करने के आरोप में बेटा हिरासत में, शव की तलाश में जुटी पुलिस - October 26, 2025
- ‘मन की बात’ में पीएम मोदी ने याद किए आदिवासी नायक, दिया स्वच्छता–पर्यावरण और एकता का संदेश - October 26, 2025
- Agra News: लापरवाही से ताजमहल पर अव्यवस्था हावी, मुख्य मकबरे समेत पूरे परिसर में हर तरफ शू कवर्स ही आए नजर - October 26, 2025