मुख्तार अंसारी के परिवार से मिलने जाएंगे सपा प्रमुख अखिलेश यादव

POLITICS

समाजवादी पार्टी मुखिया अखिलेश यादव 7 अप्रैल को मुख्तार अंसारी को श्रद्धांजलि देने उनके आवास जाएंगे। इस दौरान अखिलेश यादव मुख्तार अंसारी के परिवार से मुलाकात करके शोक संवेदना व्यक्त करेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मुख्तार अंसारी के आवास पर अखिलेश यादव 45 मिनट रहेंगे।

अखिलेश यादव 7 अप्रैल को 11 बजे लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट से प्रस्थान कर 11 बजकर 45 मिनट पर वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। इसके बाद अखिलेश 12 बजे हेलीकॉप्टर से प्रस्थान कर 12 बजकर 30 मिनट पर अष्ट शहीद इंटर कालेज मुहम्मदाबाद में बने हेलीपैड पर पहुंचेंगे।

मुहम्मदाबाद से 12 बजकर 45 मिनट पर प्रस्थान कर 1 बजे यूसुफपुर के शेख टोला स्थित फाटक पर पहुंचकर मुख्तार अंसारी को श्रद्धांजलि देंगे और शोक संवेदना प्रकट करेंगे। इसके बाद 1 बजकर 45 मिनट पर उसके आवास से प्रस्थान कर 2 बजे हेलीपैड पर पहुंचेंगे।

-एजेंसी

Dr. Bhanu Pratap Singh