समाजवादी पार्टी मुखिया अखिलेश यादव 7 अप्रैल को मुख्तार अंसारी को श्रद्धांजलि देने उनके आवास जाएंगे। इस दौरान अखिलेश यादव मुख्तार अंसारी के परिवार से मुलाकात करके शोक संवेदना व्यक्त करेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मुख्तार अंसारी के आवास पर अखिलेश यादव 45 मिनट रहेंगे।
अखिलेश यादव 7 अप्रैल को 11 बजे लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट से प्रस्थान कर 11 बजकर 45 मिनट पर वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। इसके बाद अखिलेश 12 बजे हेलीकॉप्टर से प्रस्थान कर 12 बजकर 30 मिनट पर अष्ट शहीद इंटर कालेज मुहम्मदाबाद में बने हेलीपैड पर पहुंचेंगे।
मुहम्मदाबाद से 12 बजकर 45 मिनट पर प्रस्थान कर 1 बजे यूसुफपुर के शेख टोला स्थित फाटक पर पहुंचकर मुख्तार अंसारी को श्रद्धांजलि देंगे और शोक संवेदना प्रकट करेंगे। इसके बाद 1 बजकर 45 मिनट पर उसके आवास से प्रस्थान कर 2 बजे हेलीपैड पर पहुंचेंगे।
-एजेंसी
- कांवड़ यात्रा अच्छे से चल रही है, कुछ सपाई घुस गए होंगे जो गड़बड़ कर रहे हैं, यूपी के डिप्टी सीएम ने साधा निशाना - July 21, 2025
- कांवड़िए सत्ता संरक्षण में पलने वाले गुंडे माफिया, जो प्रदेश में फैला रहे हैं अराजकता, स्वामी प्रसाद मौर्या का विवादित बयान - July 21, 2025
- पंजाबी पॉप सेंसेशन और रैपर दिल संधू ने स्टाइल में मनाया जन्मदिन, खुद को गिफ्ट की ₹3 करोड़ की लग्ज़री घड़ी - July 20, 2025