गणतंत्र दिवस परेड में ‘सिटिंग पॉलिटिक्स’: राहुल गांधी को मिली पिछली कतार, कांग्रेस ने सरकार पर बोला हमला

POLITICS

नई दिल्ली। 77वें गणतंत्र दिवस की परेड के दौरान लोकसभा में नेता विपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की बैठने की व्यवस्था को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। इस बार राहुल गांधी परेड में मौजूद तो रहे, लेकिन उन्हें पिछली कतार में बैठाए जाने पर कांग्रेस ने आपत्ति जताई है।

कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने सवाल उठाते हुए कहा कि नेता विपक्ष के लिए एक तय प्रोटोकॉल होता है, ऐसे में राहुल गांधी को आगे की पंक्ति में जगह क्यों नहीं दी गई। उन्होंने इसे “दुखद” बताते हुए कहा कि ब्रिटिश व्यवस्था में नेता विपक्ष को “शैडो प्रधानमंत्री” की तरह देखा जाता है, लेकिन भारत में उल्टा माहौल बना दिया गया है।

तारिक अनवर ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में कई परंपराओं को कमजोर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पहले ऐसा नहीं होता था कि मुख्य विपक्षी दल के नेता को सरकारी समारोहों में पीछे की कतारों में बैठाया जाए। उनका कहना है कि संसद में भी विपक्ष को बोलने का पर्याप्त अवसर नहीं मिलता और सरकारी आयोजनों में भी उचित सम्मान नहीं दिया जाता, जो लोकतंत्र के लिए सही संकेत नहीं है।

परेड से जुड़े वीडियो और तस्वीरें सामने आने के बाद यह मुद्दा सोशल मीडिया पर भी चर्चा में आ गया। कांग्रेस समर्थकों ने दावा किया कि राहुल गांधी से आगे की पंक्ति में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान बैठे नजर आए।

इस बीच राहुल गांधी ने गणतंत्र दिवस पर देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए एक्स पर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा कि संविधान हर भारतीय का सबसे बड़ा हथियार है, यही नागरिकों की आवाज और अधिकारों का सुरक्षा कवच है। राहुल गांधी ने कहा कि संविधान की मजबूत नींव पर ही गणतंत्र खड़ा है और समानता व सौहार्द से ही देश सशक्त बनेगा।

Dr. Bhanu Pratap Singh