‘अल्फा’ के लिए शर्वरी की कमरतोड़ तैयारी

ENTERTAINMENT





मुंबई (अनिल बेदाग) : 2024 शर्वरी के लिए गेम-चेंजर साल साबित हो रहा है। ₹100 करोड़ क्लब में शामिल ‘मुंजा’, ग्लोबल हिट ‘महाराज’ और एक्शन थ्रिलर ‘वेदा’ के बाद, शर्वरी अब अपने सबसे बड़े प्रोजेक्ट–वाईआरएफ के स्पाई यूनिवर्स फिल्म ‘अल्फा’ के लिए तैयार हो रही है।

आलिया भट्ट के साथ शूट कर रही शर्वरी की जबरदस्त फिटनेस सभी का ध्यान खींच रही है।

‘द रेलवे मैन’ फेम शिव रवैल द्वारा निर्देशित ‘अल्फा’ २५ दिसंबर २०२५ को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। शर्वरी की ‘गर्ल-नेक्स्ट-डोर’ से लेकर एक्शन स्टार बनने की यह यात्रा बेहद प्रेरणादायक है।

-up18News




Dr. Bhanu Pratap Singh