आगरा। इवेंट मैनेजमेंट एन्ड फ़िल्म एसोसिएशन संस्था एवं वेडिंग एन्ड इवेंट मैनेजमेंट एसोसिएशन के बैनर तले एक मास्टर क्लास का आयोजन शहर की उभरती एवं स्थापित प्रतिभाओं के लिए किया जा रहा है। इसमें स्थापित सेलिब्रिटी सिंगर श्री शंकर साहनी शिरकत करेंगे।
टिप्सी ग्रिल में हुए कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष एवं लेखक निर्देशक सूरज तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि 10 जून को भावना क्लार्क्स इन् में प्रसिद्ध गायक शंकर साहनी मास्टर क्लास के माध्यम से सफलता प्राप्त करने के लिए उनके काम करने के तरीके, जीवन के अनुभव, अप एन्ड डाउन्स के बारे में बताएंगें । साथ ही साथ आगरा शहर के उभरते एवं स्थापित कलाकारों के साथ संवाद करने के साथ साथ अपनी गायकी के जलवे भी बिखेरेंगें।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री जी डी शर्मा ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम शहर में एक अच्छा सांस्कृतिक वातावरण तो बनाते ही हैं साथ ही साथ प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मौका भी देते हैं। कलाकार अपने चहेते सितारे के सामने होता है और अपने प्रश्नों के माध्यम से अपनी शंकाएं दूर कर सकता है।
कार्यक्रम के क्यूरेटर श्रीश वर्मा ने कहा कि संस्था ऐसे ही आयोजनों को करने पर बल देगी जिससे कला एवं संस्कृति का आदान – प्रदान हो, जो एक अच्छा एवं सच्चा कलाकार बनने में ऐसे आयोजन मददगार साबित हों।
क्यूरेटर विनय शर्मा ने कहा कि भविष्य में हम संस्था के माध्यम से ही इसको विश्व स्तर पर जोड़ने का प्रयास करेंगे ताकि कला के प्रति जुनूनी कलाकार विश्व पटल पर चमक सकें।
संरक्षक डॉ महेश धाकड़ ने कहा कि इस तरह की मास्टर क्लास ये संदेश देती हैं कि एक कलाकार किस तरह से तैयारी कर के इस इंडस्ट्री में एंट्री ले, जिससे उसका कोई भी इस्तेमाल न कर सके, उसको उसका काम आना चाहिए,नए कलाकार ही इंडस्ट्री की दिशा एवं दशा कैसी होगी ये तय करते हैं।
शहर की प्रख्यात एंकर निधि सोनी ने कहा कि ये कार्यशाला बिल्कुल फ्री है इसमें कोई भी नवोदित सिंगर और कलाकार भाग ले सकता है बशर्ते एक फ्री रजिस्ट्रेशन के माध्यम से, ताकि वो मास्टर क्लास का प्रवेश पत्र प्राप्त कर सके।
आज के इस कार्यक्रम में सिंगर मनु कौर, एंकर मॉडल पी एस गीत, गजेंद्र सिंह, ईवेंट मैनेजर विकास भारद्वाज, मॉडल एंकर अंशिका सक्सेना, श्वेता वार्ष्णेय पेपर्स, मनोज बांदिल पिंकी,पुरुषोत्तम मयूरा,कवि ईशान देव आदि प्रमुख लोग उपस्थित थे।
- पहलगाम हमले का कश्मीर टूरिज्म को लगा तगड़ा झटका, पर्यटक धड़ाधड़ कैंसिल करा रहे बुकिंग - April 24, 2025
- Agra News: मोबाइल तोड़ने पर आहत हुई बेटी ने उठाया आत्मघाती कदम, फांसी लगाकर दी अपनी जान - April 24, 2025
- तीरंदाजी प्रशिक्षण को बढ़ावा देने के लिए पूर्व ओलंपियन के साथ वेदांता की साझेदारी - April 24, 2025