Agra, Uttar Pradesh, India. कोरोना महामारी के चलते लगभग डेढ़ साल से बंद पड़े विद्यालय फिर से जीवंत हो उठे हैं। सरकार के द्वारा विद्यालयों को भौतिक रूप से खोलने की अनुमति ने घरों में बंद होकर रह गए बच्चों को प्रफुल्लित कर दिया है।
एक सितंबर से शासनादेश के अनुसार प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल, आगरा में नर्सरी से कक्षा पाँच तक के बच्चों के लिए भी विद्यालय भौतिक रूप से खुल गया। लंबे समय के अंतराल के बाद आज विद्यालय के नन्हे नौनिहालों का विद्यालय प्रबंधन,प्राचार्या एवं समस्त शिक्षक वर्ग ने हार्दिक अभिनन्दन किया।

प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा- आज विद्यालय परिसर में उनके इतने लंबे समय तक घर में रहने के अवसाद एवं कुंठा को दूर करने का भरसक प्रयास किया गया। बच्चों के लिए लगभग दो घंटे तक विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिससे बच्चे एक बार फिर से स्वयं को सामान्य अवस्था में महसूस कर सकें। इस दौरान अभिभावकों ने भी विद्यालय की कोविड संबंधित समस्त प्रक्रिया को जाना। बच्चों ने फिर से विद्यालय आने पर अपना उल्लास व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने विद्यालय में फिर से आकर बहुत खुश हैं।
