मध्य प्रदेश के सतपुड़ा टाइगर रिज़र्व के अधिकारियों ने फ़िल्म अभिनेत्री रवीना टंडन से जुड़े एक मामले में जांच शुरू कर दी है. दरअसल, वीडियो में ये दिखाया गया कि सफारी के दौरान रवीना टंडन का वाहन एक बाघ के पास आ गया था.
समाचार एजेंसी पीटीआई ने एक अधिकारी के हवाले से इसकी पुष्टि की है.
सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में सफारी वाहन एक बाघ के पास पहुंचते दिख रहा है. इसी क्लिप में कैमरे के शटर की आवाज़ सुनाई देती है और एक बाघ कैमरे के पीछे रहे लोगों पर दहाड़ता दिखाई दे रहा है. ये घटना मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम ज़िले में सतपुड़ा टाइगर रिज़र्व की बताई जा रही है.
वन के सब-डिविज़नल अधिकारी (एसडीओ) धीरज चौहान ने पीटीआई से कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर उन्होंने इस मामले की जांच शुरू कर दी है.
उन्होंने कहा कि 22 नवंबर को रवीना टंडन टाइगर रिज़र्व आई थीं, इस दौरान उनका वाहन बाघ के पास चला गया था.
उन्होंने ये भी कहा कि इस मामले में वाहन के ड्राइवर और ड्यूटी पर मौजूद अधिकारियों को नोटिस भेजा जाएगा और पूछताछ होगी.
रवीना टंडन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर सतपुड़ा टाइगर रिज़र्व की अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की थीं. उन्होंने बाघों की तस्वीरें भी शेयर की जो उन्होंने ही खींची थीं.
रवीना टंडन का कोई सीधा बयान अभी तक नहीं आया है लेकिन बुधवार रात उन्होंने सतपुड़ा टाइगर रिज़र्व से जुड़े एक अन्य न्यूज़ रिपोर्ट को शेयर करते हुए ट्वीट किया, “आप कभी भी ये पूर्वानुमान नहीं लगा सकते कि बाघ कब और क्या करेंगे.”
- एफमेक के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए गोपाल गुप्ता, महासचिव प्रदीप वासन - August 20, 2025
- जैन श्वेताम्बर पर्युषण महापर्व का शुभारंभ: जैन स्थानक महावीर भवन में बह रही है धर्म, तप और ज्ञान की त्रिवेणी - August 20, 2025
- लोकसभा से पास हुआ ऑनलाइन गेमिंग बिल, नियम तोड़ने पर 3 साल की जेल ₹1 करोड़ तक का जुर्माना - August 20, 2025