सिख गुरुओं का काम कर रहा RSS: लवली

EXCLUSIVE

जो धर्म की रक्षा करता है, धर्म भी उसकी रक्षा करता है : धर्मेन्द्र
Live Story Time
Agra, Uttar Pradesh, India, Bharat. गुरु तेग बहादुर जी के बलिदान दिवस के अवसर पर पूर्वी महानगर आगरा के विद्यार्थी कार्यविभाग द्वारा शतोत्कर्ष विद्यार्थी (युवा संगम) पालीवाल पार्क में हुआ।

कार्यक्रम में पूर्वी महानगर के 13 नगर की 43 विद्यार्थी शाखाओं और दो विद्यार्थी मिलन के 960 स्वयंसेवकों ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। व्यायाम योग, तिष्ठ योग व घोष की 15 रचनाओं का वादन हुआ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता सरदार ओपिन्दर सिंह उर्फ लवली ने की। उन्होंने अपने आशीर्वचन में कहा कि संघ वही कार्य कर रहा है, जो कार्य सिख गुरुओं ने किया।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता RSS के ब्रज प्रान्त प्रचारक धर्मेंद्र जी ने कहा, “धर्मो रक्षति रक्षितः” यदि आप धर्म की रक्षा करेंगे तो धर्म भी आपकी रक्षा करेगा। उन्होंने युवा संगम में आए विद्यार्थियों से कहा कि वे शाखा के माध्यम से अपना शारीरिक, मानसिक व बौद्धिक विकास करें।

कार्यक्रम में मंच पर विभाग संघचालक राजन जी, महानगर संघचालक रविन्द्र जी, विभाग प्रचारक आनन्द जी व प्रांत के प्रचार प्रमुख कीर्ति जी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से महानगर प्रचारक विमल जी, महानगर कार्यवाह विजय माहेश्वरी, सह महानगर कार्यवाह यादराम जी, महानगर विद्यार्थी प्रचारक
राम जी, महानगर विद्यार्थी प्रमुख मनोज जी तथा सह विद्यार्थी प्रमुख राजेश जी व अरुण जी की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

Dr. Bhanu Pratap Singh