Live Story Time
Agra, Uttar Pradesh, India, Bharat. जब समाज के कमजोर वर्ग की पीड़ा को अपनी पीड़ा समझा जाए और सेवा को धर्म माना जाए, तब ऐसे प्रयास जन्म लेते हैं, जो मानवता की सच्ची मिसाल बन जाते हैं। कुछ ऐसा ही दृश्य 1 जून 2025, रविवार को आगरा के सरस्वती शिशु मंदिर में देखने को मिला, जहाँ माधव मिलन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और नेशनल मेडिकल ऑर्गेनाइजेशन (NMO) ने मिलकर एक विशाल नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। प्रातः 8 बजे आरंभ हुए इस शिविर में दर्जनों विशेषज्ञ चिकित्सकों ने निस्वार्थ भाव से लोगों की सेवा की और उन्हें स्वास्थ्य का अमूल्य उपहार प्रदान किया।
वरिष्ठ चिकित्सकों की टीम ने संभाली कमान
शिविर में फिजिशियन, कैंसर सर्जन, स्त्री रोग विशेषज्ञ और दंत चिकित्सकों ने सेवाएँ दीं। स्वास्थ्य के विभिन्न पहलुओं पर जानकारी दी गई और रोगियों का मार्गदर्शन किया गया।
डॉ. पवन गुप्ता, डॉ. गौरव सिकरवाल, डॉ. राघवेंद्र दुबे एवं वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. अभिलाषा प्रकाश ने चिकित्सा व्यवस्था का निरीक्षण एवं संचालन किया।

120 मरीजों का हुआ उपचार, 72 के ब्लड की जाँच
शिविर में लगभग 120 रोगियों का नि:शुल्क परीक्षण किया गया। वहीं, 72 मरीजों का ब्लड टेस्ट भी नि:शुल्क किया गया। शिविर में आए नागरिकों को व्यक्तिगत रूप से समझाया गया कि वे अपने स्वास्थ्य को लेकर जागरूक रहें।
सेवा में जुटे सामाजिक कार्यकर्ता
शिविर के सफल संचालन में अनेक सामाजिक कार्यकर्ताओं का विशेष योगदान रहा। श्री आलोक आर्य, अशोक अग्रवाल, धर्मेंद्र गर्ग, अजय तोशनिवाल, अजय बहाबलपुरिया, शेखर दीक्षित, अशोक मोदी, लालतेश, मोहित अग्रवाल, नितेश अग्रवाल एवं पार्षद ऋषभ गुप्ता जैसे सेवाभावी व्यक्तित्वों ने शिविर को व्यवस्थित रूप से संभाला।
संपादकीय: सेवा ही सच्चा धर्म
ऐसे समय में जब स्वास्थ्य सेवाएँ महँगी होती जा रही हैं, नि:शुल्क चिकित्सा शिविरों का आयोजन समाज के लिए एक आशा की किरण है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और नेशनल मेडिकल ऑर्गेनाइजेशन की यह पहल केवल शारीरिक उपचार नहीं, अपितु सामाजिक चेतना का प्रतीक है।
सैकड़ों नागरिकों तक चिकित्सा सहायता पहुँचना एक बड़ा कार्य है, जो सेवा-भाव, समर्पण और अनुशासन से ही संभव हो पाता है।
हम इस पुनीत प्रयास की सराहना करते हैं और अपेक्षा करते हैं कि ऐसी योजनाएँ निरंतर चलती रहें, जिससे समाज का प्रत्येक वर्ग स्वस्थ और जागरूक बन सके।
– संपादक
- डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर पर दुष्कर्म का आरोप, छात्रा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज, कुलपति ने जांच के दिए आदेश - October 27, 2025
- Agra News: फतेहपुरसीकरी में होटल पर युवकों पर हमला, लाठी-डंडों से पीटा, घटना CCTV में कैद, पुलिस जांच में जुटी - October 27, 2025
- डॉन पलथारा की अगली फिल्म में नजर आएंगी पार्वती थिरुवोथु, दिलीश पोथन संग करेंगी पहली बार स्क्रीन शेयर - October 27, 2025