इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानि के ICC की ओर से बुधवार को जारी लेटेस्ट मेंस वनडे प्लेयर्स रैंकिंग में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को नुकसान उठाना पड़ा है। ताजा रैंकिंग में रोहित एक स्थान नीचे लुढ़ककर चौथे नंबर पर खिसक गए हैं। उनके फिलहाल 791 रेटिंग प्वाइंट्स है। वहीं, विराट कोहली अपने दूसरे नंबर पर बरकरार हैं। विराट के 811 रेटिंग अंक हैं। विराट और रोहित ही आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग में बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप-10 में शामिल मात्र दो भारतीय बल्लेबाज हैं।
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम 873 रेटिंग के साथ टॉप पर मौजूद हैं। उनके अलावा बांगलादेश के खिलाफ दूसरे वनडे में 41 गेंदों पर 62 रनों की पारी खेलने वाले क्विटंन डिकॉक एक पायदान ऊपर चढ़कर तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उनके हमवतन रासी वेन डेर डुसेन ने भी दो स्थानों की सुधार किया है और अब वह छठे नंबर पर पहुंच गए हैं।
गेंदबाजों की लिस्ट में जसप्रीत बुमराह एकमात्र भारतीय गेंदबाज हैं, जो टॉप-10 में शामिल हैं। बुमराह 679 रेटिंग के साथ छठे नंबर पर मौजूद हैं। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट 737 रेटिंग के साथ टॉप पर कायम हैं। बॉलिंग लिस्ट में टॉप-7 में कोई बदलाव नहीं हुआ है। लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ अपने करियर में दूसरी बार पांच विकेट लेने वाले दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा पांच स्थानों की लंबी छलांग लगाकर आठवें नंबर पर पहुंच गए हैं। रबाडा के 658 रेटिंग अंक हो गए हैं।
-एजेंसियां
- रौनक ने GLA University Mathura और पत्रकार कमलकांत उपमन्यु का मान बढ़ाया, 278 नेशनल डिबेट में से 251 में प्रथम स्थान पाया - September 29, 2025
- Agra News: गोस्वामी समाज सेवा समिति ने नवरात्रों के पावन अवसर पर भव्य भंडारे का किया आयोजन, गरबा और भक्ति गीतों झूमे श्रद्धालु - September 28, 2025
- स्वानंद किरकिरे का नाटक खोलेगा बॉलीवुड का असली चेहरा, फिरोज़ जाहिद खान कर रहे हैं ‘बेला मेरी जान’ का निर्देशन - September 28, 2025