Agra, Uttar Pradesh, India. नटरांजलि थियेटर आर्ट्स (एनटीए आगरा) द्वारा गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर देशप्रेम से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम “जन-गण-मन का उत्सव” वायुविहार स्थिति कृष्णा विला में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नटराज एवं लड्डू गोपाल के समक्ष दीप प्रज्वलन से किया गया।
इस अवसर पर संस्था द्वारा आयोजित सांस्कृतिक गतिविधियों में अतुलनीय योगदान देने पर एस.के.बग्गा को अंगवस्त्र, पुष्पहार एवं स्मृति चिन्ह देकर “नटरांजलि रत्न” सम्मान से सम्मानित किया गया। बग्गा जी को सम्मानित किया कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सुप्रसिद्ध मॉडल व एक्ट्रेस अंतरा घोष, लालाराम तैनगुरिया, हरीश लालवानी, टोनी फास्टर, अनिल सोलंकी एवं अलका सिंह ने संयुक्त रूप से। विशिष्ट अतिथि अनिल सोलंकी ने कहा कि कला, साहित्य एवं संस्कृति हमारे देश की धरोहर हैं।

सम्मान से अभिभूत एसके बग्गा ने कहा- एक अच्छे संस्कार हमें समाज में एक अगल स्थान देते हैं, अतः हमें अपने बच्चों को कला एवं संस्कृति से जोड़े रखना चाहिए तभी एक बेहतर समाज की कल्पना कर सकते हैं। आभार नटरांजलि परिवार का।

इस अवसर पर देशभक्ति की भावना पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये राजी (हम होंगे कामयाब, वंदे मातरम् सुनाया), माही वी कुमार (स्वागत उद्बोधन), राजा रामकृष्ण (कलयुग एवं भगवान संवाद), निमित तैनगुरिया (तेरी मिट्टी में मिल जावां), प्राची सिंह (देशभक्ति नृत्य) एवं रॉकस्टार खुशनव ने जहां डाल डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा वो भारत देश है.. मेरा सुनाया।
कार्यक्रम की झलकियों को एनटीए आगरा के फेसबुक पेज के माध्यम से लाइव भी किया गया। कलाकारों को ऑनलाइन प्रोत्साहन दिया एलेक्सिया पाउला, अशरफ़ अबू हेलवा, शाहीन आजाद, अर्पिता विस्वास, बृजेश पंडित, नरेश चौधरी आदि ने। सहयोग किया कृष्णा सागर, अमित तैनगुरिया, सौरभ सिंह ने।

नटरांजलि रत्न सम्मान से सम्मानित ए.के.बग्गा का संक्षिप्त परिचय
जन्मतिथिः तिथि 18 जनवरी, 1960
शिक्षाः दयालबाग़ एजुकेशन इंस्टीट्यूट आगरा
पिताः आर्मी में ऑफीसर रहे हैं।
35 वर्ष इंडियन टेलीफोन इंडस्ट्रीज सेंट्रल गवर्नमेंट पब्लिक सेक्टर, अंडरटेकिंग में सम्मानित पदों पर आसीन रहकर कार्य किया।
दो बेटियां, दोंनों ने प्रबंधन में डिग्री (एमबीए फाइनेंस) पूर्ण की है।

पत्नी पोस्ट ग्रेजुएट एम.एड., सेवानिवृत शिक्षका एवं सरकारी सेवा में रहते हुए विभिन्न पुरस्कारों से सम्मानित भी हो चुकी हैं।
बग्गा जी की कॉलेज के दिनों से ही सामाजिक कार्यों में लगन रही है। आगरा में भी विभिन्न संस्थाओं से जुड़ कर सेवा कार्य कर रहे हैं। स्वास्थ्य ठीक नहीं होने पर भी हिम्मत नहीं हारते हैं एवं लगातार ट्रैफिक सपोर्ट टीम., इंडिया राइजिंग, पंजाबी सभा से जुड़े रहते हैं। अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त सांस्कृतिक संस्था नटरांजलि थियेटर आर्ट्स से जुड़कर सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी अमूल्य योगदान दिया है।
नटरांजलि की संस्थापक निदेशक अलका सिंह ने बताया कि संस्था द्वारा देश विदेश के कलाकारों का सम्मान तो पिछले कई वर्षों से होता आ रहा है परन्तु संस्था के अहम सदस्य के रूप में यह पहला सम्मान है जो श्री एस.के. बग्गा को दिया गया है।
- Agra News: भीषण गर्मी की तपिश में सेवा की ठंडक, सेवा आगरा का अभिनव प्रयास - April 25, 2025
- Agra News: अतिथि देवो भव की भावना शर्मसार, ऑस्ट्रेलियाई पर्यटकों से मनी एक्सचेंजर ने की बदसलूकी, शिकायत दर्ज - April 25, 2025
- Surat Spine Expert Dr. Gaurav Khandelwal Honored by Gujarat CM for Spinal Care - April 25, 2025