पटना (पटना, बिहार): भाजपा के वरिष्ठ नेता शाहनवाज़ हुसैन ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ongoing यात्रा पर तीखा हमला बोलते हुए उसे “फ्लॉप शो” करार दिया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की यात्रा का कोई असर नहीं हो रहा है और केवल मीडिया की सुर्खियों में रहने के लिए वह खेतों में जा रहे हैं।
शाहनवाज़ हुसैन ने कहा: “राहुल गांधी को सिर्फ प्रचार की ज़रूरत है। वह भारी-भरकम नेता नहीं हैं। खेतों में जाकर फोटो खिंचवाने से क्या होगा? महाराष्ट्र, हरियाणा और दिल्ली में तो पहले ही कांग्रेस की खेती उजड़ चुकी है, अब बिहार में भी कोई जमीन नहीं बची है। इस बार ‘INDIA’ गठबंधन को ‘दीपक’ का दर्जा भी नहीं मिलने वाला है।”
उन्होंने आगे कहा कि: “नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी की जोड़ी का कोई तोड़ नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाहे मखाना के खेत में जाएं या प्रेस कॉन्फ्रेंस करें, उन्हें प्रचार की ज़रूरत नहीं — देश उन्हें पहले ही अपना नेता मान चुका है। राहुल गांधी के खेतों में जाने से कुछ नहीं होने वाला। मखाना को GI टैग मोदी सरकार ने दिया और आज बिहार का मखाना पूरी दुनिया में पहचान बना चुका है। यह राहुल गांधी की यात्रा से नहीं, बल्कि केंद्र सरकार की नीतियों से संभव हुआ है।”
तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा: “तेजस्वी कहते थे कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनेंगे। लेकिन सवाल ये है कि पहले राहुल गांधी खुद तो कुछ बनें! वह खुद जमानत पर हैं। ऐसे लोग प्रधानमंत्री बनने की बात कर रहे हैं।”
वोट-कटवा और घोटाले के मामलों पर प्रतिक्रिया देते हुए शाहनवाज़ हुसैन ने कहा: “पहले ये लोग ‘चौकीदार चोर है’ का नारा लगाते थे। लेकिन जनता ने उन्हें करारा जवाब दे दिया। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में जनता फिर से ऐसे लोगों को सबक सिखाएगी।”
प्रधानमंत्री मोदी की बिहार यात्राओं का ज़िक्र करते हुए उन्होंने कहा: “प्रधानमंत्री ने बिहार को अपनापन देने के लिए पारंपरिक ‘गमछा’ भी पहना। वह लगातार बिहार आ रहे हैं, लेकिन राहुल गांधी को बिहार की याद कभी-कभार ही आती है।”
एम.के. स्टालिन पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा: “अगर नए कानूनों को लेकर किसी को डर है, तो सबसे ज़्यादा डर स्टालिन को ही है। इसलिए वो सवाल उठा रहे हैं।”
-pb शब्द
- Agra News: पिता की हत्या कर शव गायब करने के आरोप में बेटा हिरासत में, शव की तलाश में जुटी पुलिस - October 26, 2025
- ‘मन की बात’ में पीएम मोदी ने याद किए आदिवासी नायक, दिया स्वच्छता–पर्यावरण और एकता का संदेश - October 26, 2025
- Agra News: लापरवाही से ताजमहल पर अव्यवस्था हावी, मुख्य मकबरे समेत पूरे परिसर में हर तरफ शू कवर्स ही आए नजर - October 26, 2025