भारत जोड़ो न्याय यात्रा से पहले कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने आज युचाओं को संबोधित किया। 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर राहुल गांधी ने युवाओं से कहा, “मेरे देश के युवाओ! राष्ट्रीय युवा दिवस पर आज हमें स्वामी विवेकानंद के विचारों को याद करने की बहुत जरूरत है।”
राहुल गांधी ने युवाओं से कहा कि आपकी ऊर्जा देश का आधार है और गरीबों एवं पीड़ितों की सेवा को सबसे बड़ी तपस्या बताया।
राहुल गांधी ने आगे कहा कि युवाओं को विचार करना ही होगा कि आखिर हमारे सपनों के भारत की पहचान क्या होग? सिर्फ भावुकता या जीवन की गुणवत्ता? उत्तेजक नारे लगाता युवा या रोजगार प्राप्त युवा? मोहब्बत या नफरत?
आज देश के जो वास्तविक मुद्दे हैं, उनसे नजरें फेर कर भावनात्मक मुद्दों का राजनीतिक दुरुपयोग हो रहा है, यह असल में देश की जनता के साथ छल करने जैसा है।
बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के बीच युवा और गरीब पढ़ाई, कमाई और दवाई के बोझ में दब रहा है लेकिन बीजेपी सरकार इसे ‘अमृतकाल’ बता कर उत्सव मना रही है। सत्ता के अहंकार में चूर शहंशाह जमीनी हकीकत से बहुत दूर हो गया है।
सत्य जीतेगा, न्याय होगा! चाहिए युवाओं का साथ
राहुल गांधी ने कहा, “अन्याय की इस आंधी में न्याय की लौ जलाए रखने के लिए मेरे साथ करोड़ों युवा ‘न्याय योद्धा’ स्वामी विवेकानंद जी की शिक्षा से प्रेरणा ले कर, न्याय का हक मिलने तक इस संघर्ष में शामिल हो रहे हैं। सत्य जीतेगा, न्याय होगा! बता दें कि 14 जनवरी से राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा मणिपुर से शुरू होगी”
-एजेंसी
- जन्माष्टमी के अवसर पर सूरत के नेहल और तुषार देसाई परिवार ने भगवान द्वारकाधीश को वाघा और श्रृंगार अर्पित किया - August 21, 2025
- Causes of cardiovascular disease and how to prevent – By Dr Nityanad Tripathi - August 21, 2025
- Agra News: महिला ने थाने में घुसकर प्रभारी के साथ की अभद्रता…फिर वीडियो वायरल कर पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप - August 21, 2025