Ahmedabad, Gujarat, India. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां हीराबेन का 100 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार तड़के 3.30 बजे हीराबेन मोदी ने आखिरी सांस ली। तबीयत खराब होने के बाद बुधवार की सुबह उन्हें अहमदाबाद के ‘यू एन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर’ में भर्ती कराया गया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद पहुंच चुके हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने मां के निधन पर ट्वीट कर लिखा, ‘शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम… मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है। मैं जब उनसे 100वें जन्मदिन पर मिला तो उन्होंने एक बात कही थी, जो हमेशा याद रहती है कि ‘बुद्धि से काम लो, पवित्रता से जियो’ यानि काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से।’
शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम… मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है।
- हर टास्क में सक्षम है हिन्द की सेना, Air Chief Marshal आरकेएस भदौरिया से खास बातचीत - May 9, 2025
- एलओसी पर गोलीबारी, तुर्की के ड्रोन से हमला, पाकिस्तान के हर हमले को भारत ने किया नाकाम, विदेश मंत्रालय ने बताया - May 9, 2025
- फर्जी निकली भारत-पाक युद्ध के बाद फ़ैली एटीएम बंद होने जैसी ये 10 खबरें - May 9, 2025