भारत की जन्म कुंडली में वर्तमान समय में चंद्रमा की महादशा में शुक्र की अंतर्दशा चल रही है जो 9 दिसंबर 2023 तक चलेगी । हम भारत की जन्म कुंडली को देखें तो वृषभ लग्न की कुंडली है जिसमें बुध आदित्य योग ,गजकेसरी योग जैसे कई शुभ योग विद्यमान है । वर्तमान में गोचर कुंडली में भी प्रबल गजकेसरी एवं बुद्ध आदित्य योग का निर्माण हो रहा है । भारत के कप्तान रोहित शर्मा की राशि तुला है और उनकी कुंडली में भी वर्तमान में प्रबल गजकेसरी योग बना हुआ है। यह बहुत ही अच्छा संयोग है।जिस कारण भारतीय टीम अभी तक अजय बनी हुई है ।
इधर ऑस्ट्रेलिया की जन्म कुंडली के अनुसार मेष राशि है और उसकी गोचर कुंडली के अनुसार भी प्रबल गजकेसरी का निर्माण हो रहा है । जिस कारण वह टीम विश्व कप फाइनल तक पहुंची है । ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिस की कुंडली के अनुसार उनकी कन्या राशि है। ऑस्ट्रेलिया की मेष राशि के अनुसार पैट कमिस की छठवीं राशि है और ऑस्ट्रेलिया की मेष राशि कप्तान की कन्या राशि से आठवीं राशि है । यह योग अच्छा नही है। यह षडाष्टक योग हैं।
ऑस्ट्रेलिया की मेष राशि है यानी ऑस्ट्रेलिया से पैट कमीज की राशि छठवीं और पैट की राशि से ऑस्ट्रेलिया की राशि आठवीं है। यह योग एक दूसरे के लिए अच्छा नहीं है ।
19 नवम्बर 2023 का तारीख को गोचर को देखें तो चंद्रमा मकर राशि में विद्यमान रहेगा । गुजरात की मकर राशि है ।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम की वृश्चिक राशि है । इस योग को देखें तो ऑस्ट्रेलिया के लिए नरेंद्र मोदी स्टेडियम वृश्चिक राशि अष्टम में है । जो उसके अच्छा नहीं है।भारत के लिए स्टेडियम की राशि सप्तम में है । भारत के कप्तान रोहित शर्मा की राशि तुला से स्टेडियम वृश्चिक राशि लाभ भाव में है। पेट कमिस लिए तीसरे भाव में है ।
ज्योतिषीय दृष्टि से अजय भारत ही विश्व कप विजेता बनेगा।
अरविंद मिश्र
संजय प्लेस, निकट आहार रेस्टोरेंट,
आगरा
- रौनक ने GLA University Mathura और पत्रकार कमलकांत उपमन्यु का मान बढ़ाया, 278 नेशनल डिबेट में से 251 में प्रथम स्थान पाया - September 29, 2025
- Agra News: गोस्वामी समाज सेवा समिति ने नवरात्रों के पावन अवसर पर भव्य भंडारे का किया आयोजन, गरबा और भक्ति गीतों झूमे श्रद्धालु - September 28, 2025
- स्वानंद किरकिरे का नाटक खोलेगा बॉलीवुड का असली चेहरा, फिरोज़ जाहिद खान कर रहे हैं ‘बेला मेरी जान’ का निर्देशन - September 28, 2025