आगरा। एत्मादपुर थाना क्षेत्र के बंगारा गांव में रविवार रात दलित युवक के घर गोली चलने की घटना को लेकर पुलिस ने अब आधिकारिक बयान जारी किया है।
पुलिस का कहना है कि यह घटना जातीय तनाव का मामला नहीं, बल्कि दो पक्षों के बीच पैसों के लेन-देन और ताश खेलने से उपजे विवाद का परिणाम है।
एसीपी एत्मादपुर पीयूष कांत राय ने कहा है कि कुछ असामाजिक तत्व सोशल मीडिया के माध्यम से इस घटना को जातीय रंग देने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि पुलिस जांच में ऐसा कोई तथ्य सामने नहीं आया है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर भ्रामक प्रचार कर माहौल बिगाड़ने वालों की पहचान की जा रही है। इन्हें नोटिस जारी किए जा रहे हैं। उन पर आईटी एक्ट और अन्य धाराओं में कठोर कार्रवाई की जाएगी।
जांच में क्या सामने आया
घटनास्थल से खाली कारतूस बरामद हुआ है और सीसीटीवी फुटेज व चश्मदीदों के बयान के आधार पर यह स्पष्ट हुआ है कि विवाद का कारण पुराना लेन-देन और ताश खेलने के दौरान हुई कहासुनी थी। पुलिस ने फायरिंग में संलिप्त युवकों की पहचान कर ली है, और उनकी गिरफ्तारी के लिए टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।
शांति बनाए रखने की अपील
पुलिस प्रशासन ने गांव में अतिरिक्त बल तैनात कर शांति बहाल कर दी है और आम जनता से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें। अगर कोई भी व्यक्ति या समूह सोशल मीडिया के माध्यम से गलत जानकारी फैलाता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
- भाजपाइयों की बुनियादी सोच सामंतवादी, भाजपा के अंदर पदनाम भले किसी दलित-पिछड़े को मिल जाए पर ‘पदमान’ कभी नहीं मिलता: अखिलेश यादव - April 21, 2025
- Agra News: जहरीले लड्डू खिलाकर मां ने ही की थी बेटे और बहू की हत्या, साजिश में शामिल थे दोनो बेटे और बड़ी बहू, पुलिस ने किया खुलासा - April 21, 2025
- Agra News: बड़ा हादसा टला, हवा में अनियंत्रित हुआ पैराशूट, हाईटेंशन विद्युत लाइन की चपेट में आने से बाल-बाल बचा जवान, खेत में की लैंडिंग - April 21, 2025