Agra, Uttar Pradesh, India. उत्तर प्रदेश में आगरा के थाना खंदौली क्षेत्र में हिंदू युवती को दूसरे समुदाय के युवक द्वारा भगाकर ले जाने का मामला सामने आया परिजनाें ने युवती की काफी तलाश की लेकिन पता न चल सका गांव के ही युवक पर आरोप लगा है पीड़ित परिवार द्वारा थाने पर तहरीर दी गई है आरोपी के परिजन घर पर ताला लगाकर फरार हो गए परिजनों द्वारा थाने पर तहरीर दी है
मामला खंदौली थाना क्षेत्र के 1 गांव में शनिवार की रात नौ बजे करीब घर से शौच के लिये खेत में गयी युवती को गांव का ही मुस्लिम युवक बहला फुसला कर अपने साथ ले गया। जब रात युवती घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने युवती की तलाश की लेकिन कहीं पता नहीं चल सका।
कुछ लोगों ने जब जानकारी दी कि दूसरे समुदाय का युवक ने इस घटना को अंजाम दिया है। तब युवती के परिजन युवती को खोजते हुए युवक के घर पहुंचे तो युवक के परिजनो ने युवती को एक दिन बाद लाने की बात कही। लेकिन इसके बाद युवक के घरवाले रात में ही घर पर ताला लगा कर फरार हो गये। युवती के पिता ने थाना खंदौली में युवक और उसके भाईयों के खिलाफ तहरीर दी है। वही गांव में तनावपूर्ण शांति है।
युवती के पिता का आरोप है कि उसकी पुत्री को गांव के ही नसीर का पुत्र रशीद अपने साथ बहला फुसला कर भगा ले गया है। जब इस बात की शिकायत रशीद के परिजनों से की गई तो उन्होंने लड़की को एक दिन बाद वापस लाकर देने की बात कही थी लेकिन रशीद के परिजन रातों रात घर से फरार हो गए। सोमवार सुबह थाना खंदौली में युवक और उसके भाइयों के खिलाफ तहरीर दी है। लोग इसे लव जिहाद से जोड़कर बातें कर रहे हैं। वहीं पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है दूसरी तरफ पुलिस कुछ अनहोनी ना हो जाए इस बात से भी सतर्क है और निगाह बनाए हुए हैं।
- पंजाबी पॉप सेंसेशन और रैपर दिल संधू ने स्टाइल में मनाया जन्मदिन, खुद को गिफ्ट की ₹3 करोड़ की लग्ज़री घड़ी - July 20, 2025
- कानपुर सुपरस्टार्स ने यूपी टी20 लीग सीजन 3 के लिए घोषित किया ओपन ट्रायल्स - July 20, 2025
- जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड 23 जुलाई को आरंभिक सार्वजनिक प्रस्ताव खोलेगी - July 20, 2025