Kashi, Uttar Pradesh, India. अखिल भारतीय महापौर परिषद का सम्मेलन वाराणसी में हो रहा है। दो दिन तक चलने वाले इस सम्मेलन में जहां देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली रूप से देश के सभी महापौरों को सम्बोधित करेंगे तो वहीं काशी की धरती पर सभी महापौरों के लिए बनारस भ्रमण एवं गंगा आरती दर्शन कार्यक्रम का भी रखा गया है। इस सम्मेलन में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी एवं नगर विकास मंत्री, उत्तर प्रदेश आशुतोष टंडन भी मौजूद रहेंगे।
[expander_maker id=”1″ ]Read more hidden text[/expander_maker]अखिल भारतीय महापौर परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष व आगरा महापौर नवीन जैन ने बताया कि वाराणसी में आयोजित दो दिवसीय अखिल भारतीय महापौर सम्मेलन में पूरे देश भर से लगभग 125 महापौर शामिल होने जा रहे हैं। इस सम्मेलन में सभी महापौरों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सानिध्य मिलेगा। प्रधानमंत्री वर्चुअल माध्यम से इस सम्मेलन से जुड़ेंगे और हम सभी महापौरों को मार्गदर्शन देंगे कि हमारा नगर निगम बोर्ड सुव्यवस्थित तरीके से और कैसे संचालित किया जाए। जिससे हम ज्यादा से ज्यादा शहरवासियों तक नगर निगम से जुड़ी मूलभूत सुविधाएं पहुंचा सकें और शहर की सूरत व सीरत बदल सकें।
महापौर सम्मेलन के इस 2 दिवसीय कार्यक्रम में पहले दिन यानी आज गुरुवार को कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे सभी महापौरों की मीटिंग हुई जिसमें सभी महापौरों ने अपने यहां नगर निगम बोर्ड की व्यवस्था, महापौर के चुनाव एवं अधिकारों को लेकर एक दूसरे के साथ जानकारी साझा की। इस मीटिंग में अखिल भारतीय महापौर परिषद के पदाधिकारी भी मौजूद रहे जिन्होंने आदरणीय प्रधानमंत्री जी के समक्ष रखी जाने वाली मांगों का एक प्रपत्र भी तैयार किया।
मीटिंग के बाद उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सभी महापौरों के लिए 16 दिसम्बर को सायं 6:30 बजे क्रूज के माध्यम से गंगा आरती का कार्यक्रम रखा गया। जिसमें सभी महापौरों ने भाग लिया और गंगा आरती के अद्भुत व विहंगम दृश्य को भी देखा। इसके बाद लगभग 7:45 पर काशी विश्वनाथ मंदिर दर्शन किये। सभी महापौरों का रात्रि भोज क्रूज पर ही रखा गया।
सम्मेलन के दूसरे दिन 17 दिसम्बर को दीनदयाल हस्तकला शंकुल “ट्रेड फेसिलिटेशन सेंटर” लालपुर में प्रातः 9:30 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वे भी अखिल भारतीय महापौर परिषद के सम्मेलन में भाग लेंगे। लगभग 10 बजे से शुरू होने वाले इस सम्मेलन में प्रधानमंत्री वर्चुअली माध्यम से जुड़ेंगे और सभी महापौरों को मार्गदर्शन देंगे। सम्मेलन के पश्चात देश भर से आये हुए सभी महापौरों के लिए दोपहर 3:15 रामनगर स्थित दीनदयाल उपाध्याय स्मारक पड़ाव का भ्रमण रखा गया है। इसके बाद सांय 5:45 पर रविदास घाट से दशस्वमेध घाट पर गंगा आरती में सभी महापौर भाग लेंगे। फिर क्रूज़ के माध्यम से दशस्वमेध घाट से ललिता घाट तक भ्रमण एवं रात्रि भोज रखा गया है।
- Agra News: गोस्वामी समाज सेवा समिति ने नवरात्रों के पावन अवसर पर भव्य भंडारे का किया आयोजन, गरबा और भक्ति गीतों झूमे श्रद्धालु - September 28, 2025
- स्वानंद किरकिरे का नाटक खोलेगा बॉलीवुड का असली चेहरा, फिरोज़ जाहिद खान कर रहे हैं ‘बेला मेरी जान’ का निर्देशन - September 28, 2025
- मुंबई में 4 अक्टूबर को आयोजित होगा ‘महानायक महागायक – किशोर कुमार और अमिताभ बच्चन’ म्यूज़िकल शो - September 28, 2025