पेट्रोल-डीज़ल की क़ीमतों में एक बार फिर इज़ाफ़ा, 80 पैसे बढ़ाए

NATIONAL


पेट्रोल-डीज़ल की क़ीमतों में एक बार फिर इज़ाफ़ा हुआ है. दिल्ली में पेट्रोल-डीज़ल की क़ीमत प्रति लीटर 80 पैसे बढ़ाए गए हैं.
चार महीने से ज़्यादा के अंतराल के बाद मंगलवार को पहली बार पेट्रोल-डीज़ल की क़ीमतों को बढ़ाया गया था, जिसके बाद से बीते 5 दिन में पेट्रोल और डीज़ल की क़ीमत 3.20 रुपये प्रति लीटर बढ़ गई है.
दिल्ली में फिलहाल पेट्रोल की क़ीमत 98.61 रुपये और डीज़ल की क़ीमत 89.87 रुपये प्रति लीटर हो गई है.
वहीं मुंबई की बात करें तो पेट्रोल और डीज़ल की कीमतें क्रमश: 84 और 85 रुपये बढ़कर 113.35 रुपये और 97.55 रुपये हो गई है.
बता दें कि हर राज्य में पेट्रोल-डीज़ल की क़ीमत अलग-अलग होती है क्योंकि स्थानीय करों की दरें राज्यों में बदलती रहती हैं जिसके आधार पर क़ीमतों में अंतर होता है.
-एजेंसियां

Dr. Bhanu Pratap Singh