‘पीरामल सर्वजल’ प्लांट लगावाया, 30 पैसे प्रति लीटर मिलेगा मिनरल वाटर
आधुनिक तकनीक से स्थापित वाटर प्रोजेक्ट अन्य ग्राम प्रधानों के लिए बना मॉडल
मशीना का कंट्रोल अहमदाबाद में, चिप के जरिए पूरी जानकारी मिलती रहेगी
Mathura, Uttar Pradesh, India. बलदेव क्षेत्र के ग्राम हथकौली में इंडसइंड बैंक के सीएसआर प्रोजेक्ट के अंतर्गत ‘पीरामल सर्वजल’ प्लांट लगाया गया है। इससे गांव के लिए शुद्ध पेयजल की सुविधा उपलब्ध होगी। प्लांट का शुभारंभ जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने फीता काटकर किया। देश के जाने माने उद्योगपति पीरामल ने इसकी स्थापना कराई है। एटीएम कार्ड टच करते ही एक मिनट में 20 लीटर प्यूरिफाई व कूल ड्रिंकिंग वाटर से बड़ी बोतल भरेगी। 30 पैसे प्रति लीटर का भुगतान करना होगा। अहमदाबाद कंट्रोल रूम से चिप के जरिए पता चल सकेगा कि कितना पानी शुद्ध हुआ और कितना वितरित हुआ। यह कमाल की तकनीक है।
पीरामल सर्व जल सुविधा के टेरटरी मैनेजर दुर्गानंद यादव ने जानकारी दी कि ‘पीरामल सर्वजल प्रोजेक्ट’ में 500 लीटर प्रति घंटा क्षमता वाली आधुनिक व नई तकनीक की प्योरीफिकेशन मशीन, वाटर एटीएम, पानी को ठंडा करने वाली मशीन, वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम आदि लगवाई गयी है।

यूनिट संचालन के लिए इस प्रोजेक्ट में 11 सदस्यों की ‘हथकौली जल समिति’ का गठन किया गया है। समिति में 30 फीसदी महिलाएं सदस्य हैं। इस आधुनिक नई तकनीकी के प्लांट से ग्रामीणों को 30 पैसे प्रति लीटर की दर से शुद्ध ठंडा जल एटीएम से मिलेगा। ग्रामीणों को एटीएम कार्ड दिए गए हैं। एटीएम मशीन से कार्ड को टच करते ही 20 लीटर की बोतल भरेगी।
उन्होंने बताया कि इस सिस्टम को अहमदाबाद से कंट्रोल किया जाएगा। मशीन में चिप लगी है, जिससे कंट्रोल रूम को यह पता चल जाएगा कि हथकौली में कितना पानी शुद्ध किया गया और कितना पानी डिस्ट्रीब्यूट हुआ?

लोकार्पण कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी महावन कृष्णानंद तिवारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार, जिला पंचायती राज अधिकारी किरण चौधरी, सहायक बेसिक अधिकारी, खंड विकास अधिकारी बलदेव ऋषिपाल सिंह, एबीएसए, एडीओ (पंचायत) के अलावा तहसील व ब्लाक के तमाम विकास व राजस्व अधिकारी मौजूद थे।
लोकार्पण कार्यक्रम में जिलाधिकारी चहल ने कहा कि हथकौली निवासी वरिष्ठ पत्रकार चंद्रप्रताप सिंह सिकरवार और ग्राम प्रधान कालीचरन के गैर सरकारी प्रयासों से पीरामल ग्रुप के जरिए ये प्रोजेक्ट लगा है। यह जनपद भर के प्रधानों के लिए एक मॉडल का काम करेगा।
उन्होंने डीपीआरओ किरण चौधरी से कहा कि आप जिले के अन्य प्रधानों को यहां भिजवाएं जिससे वे अपने यहां शुद्ध जल की व्यवस्था के लिए प्रेरित हों। जिलाधिकारी ने पीरामल ग्रुप की सर्वजल सुविधा स्कीम के मैनेजर यादव से आग्रह किया कि वे अपने सीएसआर फंड से मथुरा जनपद के उन गांवों में भी यह प्लांट लगवाएं, जहां खारी पानी है।
जिलाधिकारी चहल ने आगरा की दयालबाग यूनिवर्सिटी के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ अरुण सिकरवार, रिटायर्ड बीडीओ रामप्रताप सिंह, वृंदावन रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष नवीन चौधरी, पत्रकार चंद्र प्रताप सिंह सिकरवार, ग्राम पंचायत सचिव राकेश को इस प्रोजेक्ट को शुरू करवाने के लिए बधाई दी।
चुनिंदा गांवों में भी प्रोजेक्ट लगवाने का विचार
मथुरा। इस प्रोजेक्ट के सूत्रधार पत्रकार चन्द्र प्रताप सिंह सिकरवार ने बताया कि ब्रज के उन कुछ गांवो में यह प्रोजेक्ट लगाने का विचार है, जहां पानी खारी है या फिर पानी में टीडीएस ज्यादा है। जरूरतमंद ग्राम प्रधान उनसे संपर्क कर सकते हैं।
- हर टास्क में सक्षम है हिन्द की सेना, Air Chief Marshal आरकेएस भदौरिया से खास बातचीत - May 9, 2025
- एलओसी पर गोलीबारी, तुर्की के ड्रोन से हमला, पाकिस्तान के हर हमले को भारत ने किया नाकाम, विदेश मंत्रालय ने बताया - May 9, 2025
- फर्जी निकली भारत-पाक युद्ध के बाद फ़ैली एटीएम बंद होने जैसी ये 10 खबरें - May 9, 2025