Aligarh, Uttar Pradesh, India. पावना ग्रुप हमेशा एक नई सोच व सामाजिक सरोकारों के लिए जाना जाता रहा है। इसी दृष्टिकोण को विस्तार देते हुए पावना ग्रुप शिक्षा-जगत में अपने नए उपक्रम पावना इंटरनेशनल स्कूल का जल्द ही उद्घाटन करने वाला है। शिक्षा और खेलकूद के क्षेत्र में यह क्रांतिकारी कदम, जरूर नए बदलाव लाएगा व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नए भारत अभियान में भी अहम हिस्सेदार साबित होगा। आईजीसीएसई बोर्ड आधारित यह स्कूल न सिर्फ इमारती ढंग से आधुनिक होगा बल्कि इसकी शिक्षण पद्यति में भी काफी रोचकता देखी जा सकेगी। अलीगढ़ शहर सहित आसपास के बड़े शहरों में यह पहला एकमात्र इंटरनेशनल स्कूल होगा जो बच्चों की उत्तम शिक्षा के साथ-साथ उनके सर्वांगीण विकास में शतप्रतिशत खरा उतरेगा। एक समारोह में पावना ग्रुप ने जल्द ही लॉन्च होने वाले इस नए उपक्रम के बारे में जानकारी दी।
जीटी रोड स्थित होटल रमाडा में पावना ग्रुप की ओर से एक समारोह का आयोजन किया गया। पावना ग्रुप के एम.डी. स्वप्निल जैन ने समारोह में मौजूद सभी का स्वागत किया। समरोह में अलीगढ़ के कमिश्नर गौरव दयाल व इंडियन ओलम्पिक एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष आनंदेश्वर पाण्डेय ने संयुक्त रूप से पावना इंटरनेशनल स्कूल के प्रतीक चिन्ह (3डी लोगो) का अनावरण किया।

जहां एक ओर शिक्षा जगत, वर्तमान कोरोना संकट के कारण कई चुनौतियों से जूझ रहा है, वहीं युवा उद्यमी स्वप्निल जैन ने शिक्षा की दिशा में एक अलग ही क्रांति लाने का फैसला कर लिया। उन्होंने पावना इंटरनेशनल स्कूल की नींव रखकर यह बता दिया है कि कैसे आपदा को अवसर में बदला जा सकता है ? समारोह में हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि शिक्षा एकमात्र क्षेत्र है, जहां आप हाथ पर हाथ रखकर नहीं बैठ सकते। शिक्षा के क्षेत्र में थोड़ा पीछे होने का मतलब भविष्य में बहुत पीछे हो जाना। ऐसे में एक नए और विस्तृत दृष्टिकोण का होना बहुत जरूरी है। यह नया दृष्टिकोण ही पावना इंटरनेशनल स्कूल है, जहां बच्चों को खुली आजादी है, सीखने-पढ़ने, प्रयोग करने और सवाल पूछने की। स्वप्निल जैन ने कहा कि विद्यालय बनने से पहले हमने कई अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा पद्धति से जुड़े विदेशी शिक्षकों व प्रोफेसर आदि से बातचीत की और उनमें से बेहतरीन शिक्षकों को इस विद्यालय हेतु चुना। अलीगढ़ में पावना इंटरनेशनल स्कूल बनाकर, मैं एक उद्यमी होने के साथ-साथ, अपने सामाजिक दायित्वों को समझते हुए इस शहर को कुछ ऐसा दे सकूं, जिसकी इस शहरवासियों को सबसे ज्यादा जरूरत है शिक्षा की आधुनिक प्रयोगशाला।
विद्यालय की प्रिंसिपल आरती निगम ने बताया कि कैम्ब्रिज असेस्मेंट इंटरनेशनल एजूकेशन बोर्ड से संबद्ध पावना इंटरनेशनल स्कूल, अलीगढ़ शहर के बच्चों व अभिभावकों के लिए एक अनोखा अनुभव होने वाला है। जहां बच्चे रटने की जगह, समझने; कितीबी थ्योरी को प्रायोगिक ढंग से करने और एक ऐसे माहौल से जुड़ने वाले हैं, जहां शिक्षा उन्हें बोरियत और अवसाद नहीं, रोचकता का एहसास दिलाए। जहां एक ओर स्कूली इमारत तो अंतर्राष्ट्रीय स्कूलों के मापदंडों पर खरी उतरेगी ही, वहीं बच्चों की शिक्षा-नींव को भी अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा पद्यतियों द्वारा मजबूत बनाया जाएगा।

वहीं, यूनाइटिड किंगडम निवासी, पावना इंटरनेशनल स्कूल के डॉयरेक्टर ऑफ एकेडमी स्टीफन ने अंतर्राष्ट्रीय शिक्षण पद्यति के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा पद्यतियों की बेहतर समझ हेतु चयनित शिक्षकों का पिछले कई माह से शिक्षण-प्रशिक्षण भी तेज गति से चल रहा है।
यूनाइटिड किंगडम निवासी, पावना इंटरनेशनल स्कूल के हेड ऑफ प्राइमरी माइकल ने बताया कि बच्चों के लिए बेहतरीन ईको-फ्रेंडली कैम्पस, विशाल इंडोर व आउटडोर स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स, आधुनिक सुविधाओं से लैस साइंस लैब, रोबो-लैब, आर्ट लैब, विशाल लाइब्रेरी, ड्रामा-थियेटर, मल्टीमीडिया स्टूडियो आदि निर्माणाधीन हैं। तैयारियां जोरों पर हैं, 15 जनवरी 2022 से नए प्रवेश हेतु रजिस्ट्रेशन भी शुरू कर दिए जाएंगे।

बता दें कि पावना इंटरनेशनल स्कूल की विस्तृत जानकारी हेतु इसकी बेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन भी किया जा सकता है। ऑनलाइन आवेदन स्वीकार होते ही अभिभावक विद्यालय प्रधानाचार्य व प्रबंधन आदि से इस नए विद्यालय के संबंध में कोई भी जानकारी ले सकते हैं।
- Agra News: रहनकलां रेनीवेल प्रोजेक्ट के यमुना नदी पर इम्पैक्ट की स्थिति अस्पष्ट, करोडों लीटर जल दोहन की क्षमता के बारे में जिला पंचायत अध्यक्ष ने विवरण मांगा - March 9, 2025
- Agra News: श्रीखाटू श्याम जी मंदिर में खेली गयी टाफी− चाकलेट की होली, आज होगी बरसाने लठामार होली - March 9, 2025
- Agra News: छात्राओं से छेड़खानी करने वाले युवक पुलिस गिरफ्त में आते ही बोले- वह हमारी बहनें हैं भविष्य में ऐसा नहीं करेंगे - March 8, 2025