आगरा: अगर आपका पासपोर्ट गाजियाबाद के पासपोर्ट ऑफिस में किसी कारणवश अटका हुआ है, तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। अब इस समस्या का समाधान आगरा में ही किया जाएगा। प्रधान डाकघर स्थित पासपोर्ट सेवा केंद्र पर 30 और 31 जनवरी को पासपोर्ट मेले का आयोजन किया जा रहा है, जहां गाजियाबाद पासपोर्ट ऑफिस से अटके मामलों का निपटारा किया जाएगा। यह खासतौर पर उन आवेदकों के लिए एक सुनहरा अवसर है जिनके पासपोर्ट किसी वजह से नहीं बन पाए हैं या जिनके पासपोर्ट में संशोधन की आवश्यकता है।
आगरा में आयोजित होने वाला यह पासपोर्ट मेला, खासकर उन आवेदकों के लिए है जिनके पासपोर्ट की प्रक्रिया पूरी होने के बावजूद गाजियाबाद पासपोर्ट ऑफिस से उन्हें जारी नहीं किया गया है। इसमें कुछ नए आवेदक हैं और कुछ लोग जिनके पासपोर्ट में संशोधन या बदलाव की आवश्यकता है। इन मामलों के समाधान के लिए गाजियाबाद पासपोर्ट ऑफिस ने आगरा में पासपोर्ट मेला आयोजित करने का निर्णय लिया है।
यह पासपोर्ट मेला 30 और 31 जनवरी को प्रधान डाकघर स्थित पासपोर्ट सेवा केंद्र पर आयोजित किया जाएगा। दोनों दिन यह मेला दो-दो घंटे की अवधि में होगा। मेले का समय दोपहर 2:30 बजे से 4:30 बजे तक निर्धारित किया गया है। इस दौरान, पासपोर्ट से संबंधित अटके मामलों का समाधान किया जाएगा।
पासपोर्ट मेला में आए आवेदकों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा, जिसमें गाजियाबाद ऑफिस से अटके पासपोर्ट की प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा। इस अवसर का लाभ उठाने के लिए आवेदकों से अपील की गई है कि वे अपने सभी आवश्यक दस्तावेज और प्रमाण पत्र के साथ पासपोर्ट सेवा केंद्र पर पहुंचें, ताकि उनकी समस्या का समाधान तुरंत किया जा सके।
आवेदकों को इस अवसर का पूरा फायदा उठाने के लिए अपने सभी जरूरी दस्तावेज जैसे कि पहचान पत्र, एड्रेस प्रूफ, पासपोर्ट एप्लिकेशन फॉर्म और अन्य संबंधित दस्तावेजों के साथ पासपोर्ट सेवा केंद्र पर पहुंचने की अपील की गई है। साथ ही, यह भी कहा गया है कि आवेदक समय का ध्यान रखें क्योंकि मेले का आयोजन केवल दो दिनों के लिए किया गया है।
- Agra News: मायके में रह रही पत्नी ने जाने से किया इंकार तो फ्लाईओवर की रेलिंग पर चढ़ गया पति, पुलिस ने सूझबूझ से बचाई जान - July 1, 2025
- Agra News: अवैध रूप से चल रहे स्कूली वाहनों के खिलाफ अभियान शुरू करेगा परिवहन विभाग - July 1, 2025
- Agra News: कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान बचाई गई हथनी ने संरक्षण केंद्र में पूरे किये 5 साल - July 1, 2025