Mathura (Uttar Pradesh, India)। मथुरा। लाख प्रयास के बाद भी विद्युत विभाग उपभोक्ताओं से बिल की वसूली नहीं कर पा रहा है। यह दिक्कत ज्यादातर ग्रामीण क्षेत्रों में आ रही है। ऐसे क्षेत्रों में विद्युत विभाग की टीमें विद्युत कनेक्शन काटने का अभियान भी नहीं चला पा रही हैं। लोगों के विरोध के चलते टीमों को कई बार वापस लौटना पडा है। टीमों पर हमले भी हुए हैं। विभागीय अधिकारी दबी जुबान से यह भी स्वीकार कर रहे हैं कि पुलिस की मदद भी उतनी नहीं मिल पा रही है जितनी कि उन्हें जरूरत है।
पुलिस के पास भी अपने काम हैं, लगातार वह भी अभियान में साथ नहीं रह सकती है। कनेक्शन काटे जाने के बाद भी उपभोक्ता बिल जमा नहीं कर रहे हैं। ऐसे में विभाग ने फैसाल लिया है कि अब कनेक्शन काटने के साथ ही आरसी भी जारी की जाएगी। बिल की वसूली राजस्व विभाग के माध्यम से कुर्की की कार्रवाही के तहत कराई जाएगी। मांट, नौहझील, शेरगढ, भरनाखुर्द, सहार, कांवर, बडा बांगर, सांचैली, लालपुर आदि में चार स पांच प्रतिशत उपभोक्ता ही बिल जमा कर रहे हैं। हालात ऐसे हैं कि पिछले महीने जाव फीडर पर करीब दो हजार उपभोक्ता हैं जिनमें से मात्र 145 उपभोक्ताओं ने ही बिल जमा किये। कांवर लालपुर में पूरे प्रयास के बावजूद विभाग 742 उपभोक्ताओं में से 78 से ही बिल की वसूली कर सका है। वहीं कुछ ऐसे उपभोक्ता हैं जिन्हें प्रेरित करने की आवश्यक्ता है। इसे देखते हुए विभाग ने दीपावली पर उपभोक्ताओं के लिए उपहार योजना लागू की है। बिल जमा करने वाले प्रत्येक उपभोक्ता को विभाग की ओर से उपहार दिये जाएंगे।
अधिकारी बोले हम बिजली दे रहे हैं आप बिल दीजिये
एसई विनोद गंगवार ने बताया कि बिजली के बिल वसूली में तमाम दिक्कतें आ रही हैं। हमारी ओर से अच्छी आपूर्ति मिल रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी 18 घंटे सप्लाई दी जा रही है। कृषि कार्य के लिए 10 घंटे सप्लाई मिल रही है। इसके बाद भी उपभोक्ता बिल जमा नहीं कर रहे हैं। लोगों को बिल जमा करने की आदत ही नहीं है। कुछ क्षेत्रों में तो चार से पांच प्रतिशत ही टर्नअप है। यानी सौ उपभोक्ताओं में से चार या पांच ही बिल जमा कर रहे हैं।
लोगों के पास चार पहिया वाहन हैं, अच्छे मकान हैं पर बिल के लिए पैसे नहीं है
एसई विनोद गंगवार का कहना है कि जिन क्षेत्रों में टर्नअप अच्छा नहीं है, ऐसा नहीं है वहां गरीबी ज्यादा है। लोगों के पास चार पहिया वाहन हैं। अच्छे मकान हैं लेकिन बिजली का बिल देने के लिए पैसे नहीं हैं। बहाने के तौर पर धान की फसल बिक जाने या पैसा आ जाने की बात ऐसे उपभोक्ता अधिकांश करते मिलेंगे।
निजीकरण से बचाने के लिए बिल जमा करें उपभोक्ताः अजय गर्ग
एसई देहात अजय गर्ग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वह निजीकरण से विद्युत विभाग को बचाने के लिए बिल जमा करें। सार्वजनिक उपक्रमों के निजीकरण को रोकने में यह उनका महत्वपूर्ण योगदान होगा। उन्होंने कहाकि कि निजीकरण के बाद उपभोक्ताओं को तमाम दिक्कतों का सामना करना पडेगा। अभी तक मिल रहीं सहूलियतें भी खत्म हो जाएंगे।
- Agra News: अटल स्मृति सम्मेलन में गूंजा युगदृष्टा का विचार, अटल जी के राष्ट्र निर्माण को किया गया नमन - December 31, 2025
- बता तू उसे बाबू कहेगी… कानपुर में बॉयफ्रेंड को लेकर बीच सड़क पर भिड़ी दो युवतियां, बरसाये लात-घूंसे, वीडियो हुआ वायरल - December 31, 2025
- योगी सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार और प्रदेश बीजेपी में संगठनात्मक बदलाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज, कोर कमेटी की बैठक में हुआ मंथन - December 31, 2025