Mathura (Uttar Pradesh, India)। मथुरा। लाख प्रयास के बाद भी विद्युत विभाग उपभोक्ताओं से बिल की वसूली नहीं कर पा रहा है। यह दिक्कत ज्यादातर ग्रामीण क्षेत्रों में आ रही है। ऐसे क्षेत्रों में विद्युत विभाग की टीमें विद्युत कनेक्शन काटने का अभियान भी नहीं चला पा रही हैं। लोगों के विरोध के चलते टीमों को कई बार वापस लौटना पडा है। टीमों पर हमले भी हुए हैं। विभागीय अधिकारी दबी जुबान से यह भी स्वीकार कर रहे हैं कि पुलिस की मदद भी उतनी नहीं मिल पा रही है जितनी कि उन्हें जरूरत है।
पुलिस के पास भी अपने काम हैं, लगातार वह भी अभियान में साथ नहीं रह सकती है। कनेक्शन काटे जाने के बाद भी उपभोक्ता बिल जमा नहीं कर रहे हैं। ऐसे में विभाग ने फैसाल लिया है कि अब कनेक्शन काटने के साथ ही आरसी भी जारी की जाएगी। बिल की वसूली राजस्व विभाग के माध्यम से कुर्की की कार्रवाही के तहत कराई जाएगी। मांट, नौहझील, शेरगढ, भरनाखुर्द, सहार, कांवर, बडा बांगर, सांचैली, लालपुर आदि में चार स पांच प्रतिशत उपभोक्ता ही बिल जमा कर रहे हैं। हालात ऐसे हैं कि पिछले महीने जाव फीडर पर करीब दो हजार उपभोक्ता हैं जिनमें से मात्र 145 उपभोक्ताओं ने ही बिल जमा किये। कांवर लालपुर में पूरे प्रयास के बावजूद विभाग 742 उपभोक्ताओं में से 78 से ही बिल की वसूली कर सका है। वहीं कुछ ऐसे उपभोक्ता हैं जिन्हें प्रेरित करने की आवश्यक्ता है। इसे देखते हुए विभाग ने दीपावली पर उपभोक्ताओं के लिए उपहार योजना लागू की है। बिल जमा करने वाले प्रत्येक उपभोक्ता को विभाग की ओर से उपहार दिये जाएंगे।
अधिकारी बोले हम बिजली दे रहे हैं आप बिल दीजिये
एसई विनोद गंगवार ने बताया कि बिजली के बिल वसूली में तमाम दिक्कतें आ रही हैं। हमारी ओर से अच्छी आपूर्ति मिल रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी 18 घंटे सप्लाई दी जा रही है। कृषि कार्य के लिए 10 घंटे सप्लाई मिल रही है। इसके बाद भी उपभोक्ता बिल जमा नहीं कर रहे हैं। लोगों को बिल जमा करने की आदत ही नहीं है। कुछ क्षेत्रों में तो चार से पांच प्रतिशत ही टर्नअप है। यानी सौ उपभोक्ताओं में से चार या पांच ही बिल जमा कर रहे हैं।
लोगों के पास चार पहिया वाहन हैं, अच्छे मकान हैं पर बिल के लिए पैसे नहीं है
एसई विनोद गंगवार का कहना है कि जिन क्षेत्रों में टर्नअप अच्छा नहीं है, ऐसा नहीं है वहां गरीबी ज्यादा है। लोगों के पास चार पहिया वाहन हैं। अच्छे मकान हैं लेकिन बिजली का बिल देने के लिए पैसे नहीं हैं। बहाने के तौर पर धान की फसल बिक जाने या पैसा आ जाने की बात ऐसे उपभोक्ता अधिकांश करते मिलेंगे।
निजीकरण से बचाने के लिए बिल जमा करें उपभोक्ताः अजय गर्ग
एसई देहात अजय गर्ग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वह निजीकरण से विद्युत विभाग को बचाने के लिए बिल जमा करें। सार्वजनिक उपक्रमों के निजीकरण को रोकने में यह उनका महत्वपूर्ण योगदान होगा। उन्होंने कहाकि कि निजीकरण के बाद उपभोक्ताओं को तमाम दिक्कतों का सामना करना पडेगा। अभी तक मिल रहीं सहूलियतें भी खत्म हो जाएंगे।
- आईटी पार्क के पास नवाब प्रोजेक्ट में प्लॉट फ्लैट PG हॉस्टल में निवेश का शानदार मौका - April 16, 2025
- ट्रंप के टैरिफ संकट के दौर में निवेश रणनीति: अनिश्चितता में कैसे नेविगेट करे और आगे बढ़ें - April 16, 2025
- क्या इमरान हाशमी किसिंग किंग की अपनी ऑन स्क्रीन इमेज से हैं एकदम अलग? ‘ग्राउंड जीरो’ डायरेक्टर ने कही यह बात! - April 16, 2025