महाराजा अग्रसेन जयंती के सामूहिक कार्यकम नहीं होंगे, पर उत्साह भरपूर

BUSINESS ENTERTAINMENT HEALTH NATIONAL POLITICS PRESS RELEASE REGIONAL RELIGION/ CULTURE

Mathura (Uttar Pradesh, India)। मथुरा।  अग्र कुल प्रवर्तक महाराजा अग्रसेन जयंती को लेकर हुई बैठक में जयंती महोत्सव अत्यंत धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया व सभी अग्र बंधुओं से अपने घरों व प्रतिष्ठानों पर अग्रसेन जी की छवि के समक्ष पुष्प अर्पण व माल्यार्पण कर पुष्पांजलि करने की अपील की गई।
जयंती महोत्सव 16 अक्टूबर से  18 अक्टूबर रविवार तक मनाया जाएगा

बैठक की अध्यक्षता करते हुए अग्रवाल सभा के अध्यक्ष महावीर मित्तल ने कहा कि वैश्विक महामारी व सरकारी गाइड लाइन के अनुसार तीन दिवसीय जयंती महोत्सव 16 अक्टूबर श्से 18 अक्टूबर रविवार तक मनाया जाएगा। जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताएं सांस्कृतिक कार्यक्रम मेधावी छात्र-छात्रा अभिनंदन आदि कार्यक्रमों के साथ अपने कुल प्रवर्तक महाराजा अग्रसेन जी को श्रद्धांजलि दी जाएगी।

लॉकडाउन के समय हमारी जीवनशैली में बदलाव विषय पर प्रतियोगिता आयोजित की जाएंगी
उपाध्यक्ष बनवारी लाल गर्ग व गोवर्धन दास अग्रवाल ने बताया कि शुक्रवार को अग्रवाल महिला समिति द्वारा आधुनिक तकनीक का सहारा लेकर ऑनलाइन माध्यम से सजातीय समाज के बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता महाराजा अग्रसेन के जीवन चरित्र पर जानकारी प्रतियोगिता व लोक डाउन के समय हमारी जीवनशैली में बदलाव विषय पर प्रतियोगिता आयोजित की जाएंगी। सभा के प्रधान मंत्री सुरेश चैधरी ने बताया कि सभा द्वारा महाराज जी का पुष्पांजलि कार्यक्रम प्रातः 7 बजे अग्रवाल धर्मशाला कुशक गली प्रातः 8 बजे अग्रवाटिका महाराजा अग्रसेन मार्ग स्वरस्वती कुंड प्रातः 9 बजे महाराजा अग्रसेन चैक मसानी पर आयोजित किया जाएगा।
हवन पूजन का आयोजन व सभा के अध्यक्ष द्वारा अगर पताका फहराई जाएगी

सभा के कोषाध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि 17 अक्टूबर को ही तिलक द्वार अग्रवाल धर्मशाला समिति द्वारा महाराजा अग्रसेन जी के पुष्पांजलि कार्यक्रम में प्रातः 10 बजे वैदिक रीति रिवाज से विद्वान शास्त्रियों के सानिध्य में हवन पूजन का आयोजन व सभा के अध्यक्ष द्वारा अगर पताका फहराई जाएगी। सभा के प्रचार मंत्री योगेश गोयल व आय-व्यय निरीक्षक छगनलाल कागजी द्वारा बताया गया, कि समाज की महिलाओं द्वारा दिनांक 18 अक्टूबर रविवार को सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन महिला समिति के माध्यम से किया जाएगा। जिसकी तैयारियां चल रही है उक्त आयोजन भी ऑनलाइन होगा।

हमारे बीच में नहीं रहे समाज के सजातीय बंधुओं को भावभीनी श्रद्धांजलि कार्यक्रम से होगा
बैठक का संचालन करते हुए सभा के संगठन मंत्री शशि भानु गर्ग ने बताया कि सजातीय समाज के मेधावी छात्र व छात्राओं जिनके द्वारा हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में यूपी बोर्ड में 90 प्रतिशत और सीबीएसई व आईसीएससी बोर्ड में 95 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हो वह 18 अक्टूबर तक अपनी अंक तालिका की छाया प्रति सभा के अध्यक्ष महावीर मित्तल के प्रतिष्ठान अग्रवाल धर्मशाला मार्केट होली गेट प्रधान मंत्री सुरेश चैधरी के प्रतिष्ठान आर के ज्वेलर्स छत्ता बाजार व अन्य पदाधिकारियों को दे सकते हैं संगठन मंत्री शशि भानु गर्ग ने बताया कि जयंती का समापन इस संक्रमण काल में हमारे बीच में नहीं रहे समाज के सजातीय बंधुओं को भावभीनी श्रद्धांजलि कार्यक्रम से होगा। इस अवसर पर समस्त अग्रवाल समाज से कोविड-19 की आपदा को देखते हुए 17 अक्टूबर को अगर कुल प्रवर्तक महाराजा अग्रसेन जयंती दिवस पर सामूहिक भीड़भाड़ से बचते हुए अपने अपने घरों व प्रतिष्ठानों पर महाराज जी की छवि चित्र पर पुष्प व माल्यार्पण करने अग्रसेन आरती व दीप जलाने का आह्वान अग्रवाल सभा द्वारा किया गया।

Dr. Bhanu Pratap Singh