लखनऊ। वर्ष के अंतिम दिन उत्तर प्रदेश पुलिस में भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी सौगात मिली है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने आरक्षी नागरिक पुलिस एवं समकक्ष पदों पर सीधी भर्ती–2025 के तहत कुल 32,679 पदों पर भर्ती के लिए बुधवार को आधिकारिक विज्ञप्ति जारी कर दी है।
भर्ती बोर्ड ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी 31 दिसंबर 2025 से 30 जनवरी 2026 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि आवेदन करने से पहले अभ्यर्थियों को वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) प्रणाली में पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा। बिना ओटीआर पंजीकरण के किसी भी आवेदन को स्वीकार नहीं किया जाएगा।
ओटीआर पंजीकरण और ऑनलाइन आवेदन की पूरी प्रक्रिया के लिए अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। भर्ती से संबंधित सभी दिशा-निर्देश, पात्रता शर्तें और आवेदन प्रक्रिया वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई हैं।
- Agra News: रात के अंधेरे में इंटर कॉलेज पर सुनियोजित हमला, बुलडोजर से बाउंड्री वॉल ध्वस्त; चौकीदार से मारपीट व फायरिंग का आरोप - December 31, 2025
- Agra News: इंस्टाग्राम पर आत्महत्या वीडियो डालते ही हरकत में आई आगरा पुलिस, समय पर कार्रवाई से युवक की जान बची - December 31, 2025
- Agra News: एनआरआई महिला से टैक्सी में लूट का खुलासा, 25 दिन बाद शातिर बदमाश गिरफ्तार - December 31, 2025