Agra, Uttar Pradesh, India. नटरांजलि थिएटर आर्ट्स (एनटीए) आगरा “बाल उत्सव” का आयोजन करने जा रहा है। तारीख है- 12 दिसंबर 2021। स्थान है- आवास विकास कॉलोनी, सिकंदरा, आगरा स्थित राज रॉयल्स ओपन पार्टी लाउंज। यहीं पर शरद पूर्णिमा उत्सव किया गया था। करकुंज चौराहा के पास में है। बाल उत्सव रा पोस्टर विमोचन शाहगंज स्थिति मिल्टन किड्स स्कूल में किया गया।
सभी कलाओं के देवता नटराज एवं मां शारदे के समक्ष जनसंदेश टाइम्स के संपादक नितेश शर्मा ने दीप-प्रज्ज्वलन किया। वॉइस ऑफ स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. राहुल राज ने नारियल समर्पित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रीय कवि पवन आगरी, रॉकस्टार खुशनव, प्रणव सिंह, नृत्य गुरु टोनी फास्टर, अनीत मेघवानी, इंदु सिंह एवं नटरांजलि थियेटर आर्ट्स परिवार से लालाराम तैनगुरिया, रोहित कत्याल, सौरभ सिंह, सुदीपउमा सिंह एवं आयोजक अलका सिंह उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के मुख्य संरक्षक व मिल्टन ग्रुप ऑफ एजुकेशन के चेयरमैन डॉ. राहुल राज ने बताया कि यह आयोजन बच्चों एवं बड़ों को भव्य मंच प्रदान करेगा। नवोदित प्रतिभागियों के साथ ही टेलीविजन के रियलिटी शो में दुनिया को अपने हुनर का लोहा मनवाने वाले सेलिब्रिटी बाल कलाकार भी अपनी प्रस्तुति देंगे। 4 वर्ष का नन्हा रॉकस्टार खुशनव भी अपनी विलक्षण प्रतिभा से सभी का भरपूर मनोरंजन करेगा।
इस उत्सव के अध्यक्ष एवं लोकप्रिय दैनिक अखबार जन संदेश टाइम्स के संपादक नितेश शर्मा ने कहा कि निसंदेह बच्चों के लिए समर्पित यह भव्य आयोजन है। इसमें सोनी चैनल फेम सुपर डांसर वर्षा मिश्रा एवं सुपर डांसर निखिल बघेल के साथ ही एंड टीवी फेम अथर्व चतुर्वेदी कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण के रूप में उपस्थित रहेंगे। अपनी प्रस्तुति भी देंगे, जो प्रतिभागियों के लिए सौभाग्य की बात है। डॉ. मदन मोहन शर्मा कहा कि जिस वक्त समाज में पाश्चात्य संस्कृति हावी हो उस समय नटरांजलि थियेटर आर्ट्स द्वारा इस प्रकार के विशुद्ध भारतीय संस्कृति को समर्पित आयोजन करना बेहद वंदनीय कार्य है।
कार्यक्रम संयोजक अलका सिंह ने बताया कि आयोजन को भव्यता प्रदान करने के लिए 14 प्रतियोगिताओं को शामिल किया गया है- डांस (एकल, युगल, समूह), सिंगिंग, एक्टिंग, एंकरिंग, रैंपवॉक, इंस्ट्रूमेंट, प्रेरक भाषण, ड्राइंग एंड पेंटिंग, स्पॉट-फोटोग्राफी, रंगोली, मेहंदी, कुकिंग, फैंसी ड्रेस, काव्यपाठ । प्रतियोगिताओं को दो वर्गों में विभाजित किया गया है प्रथम वर्ग में 2 वर्ष से अधिक के प्रतिभागियों को शामिल किया है। द्वितीय वर्ग में 18 वर्ष से ऊपर के प्रतिभागियों को शामिल किया जाएगा। फाइनल नामांकन के उपरांत उपवर्ग स्वत: बना दिये जायेंगे।
जो विद्यालय, एकेडमी व एकल प्रतिभागी नामांकन के लिए फॉर्म लेना चाहते हैं वे मिल्टन किड्स स्कूल, शाहगंज, मिल्टन पब्लिक स्कूल, अवधपुरी, श्री बैजंती देवी इंटर कॉलेज, गढ़ी भदौरिया, बैजन्ती देवी कॉलेज, बिचपुरी, सेक्टर-4 आवास विकास, पुलिस चौकी के निकट स्थित जन संदेश टाइम्स अखबार के कार्यालय से फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए 9045757414 पर संपर्क कर सकते हैं। सोशल मीडिया के माध्यम से कार्यक्रम की प्रत्येक अपडेट पाने के लिए NTA agra के यूट्यूब चैनल, फेसबुक अकाउंट, पेज व ग्रुप पर जुड़े रहें। नामांकन की अंतिम तिथि 7 दिसंबर है। यह आयोजन ऑन-लाइन व ऑन-स्टेज दोनों ही प्रकार से आयोजित किया गया हैष। अतः शहर से बाहर के प्रतिभागी भी इस आयोजन में प्रतिभाग कर पाएंगे।
- नए साल पर सीएम योगी का संदेश: एआई, टेक्नोलॉजी और निवेश से वैश्विक राजधानी बनने की राह पर उत्तर प्रदेश - December 30, 2025
- कोहरे में खोया उत्तर प्रदेश, 20 जिलों में विजिबिलिटी होगी बेहद कम, हाड़ कंपाने वाली ठंड का नया राउंड शुरू - December 30, 2025
- 31 दिसंबर को जारी होगी ड्राफ्ट वोटर लिस्ट, 1950 पर SMS भेजकर मिनटों में जांचें अपना नाम - December 30, 2025