नरसी भात की अमर कथा से गूंजेगा आगरा, तीन दिवसीय भक्ति महोत्सव का शुभारंभ 21 से
Live Story Time, Agra, Uttar Pradesh, India, Bharat. आगरा की धर्मप्रेमी भूमि पर एक बार फिर सनातन चेतना का दिव्य उत्सव सजेगा। श्रीहरि सत्संग समिति द्वारा 21 से 23 दिसंबर तक खंदारी स्थित आर बी एस कॉलेज के सभागार में नरसी भात की प्रसिद्ध कथा ‘नानी बाई रो मायरो’ का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन प्रतिदिन दोपहर 2.30 बजे से सायं 6 बजे तक चलेगा, जिसमें श्रद्धालु भक्ति और भाव के सागर में डुबकी लगाएंगे।
व्यास पीठ पर विराजेंगे परम् पूज्य श्री गौरदास जी महाराज
इस दिव्य आयोजन में व्यास पीठ से परम् पूज्य श्री गौरदास जी महाराज कथा श्रवण कराएंगे। श्री गौरदास जी महाराज सरल, सरस और हृदयस्पर्शी शैली में कथा वाचन के लिए देशभर में विख्यात हैं। उनकी कथाओं में शास्त्रीय मर्यादा के साथ लोक-भक्ति की सुगंध मिलती है, जो श्रोता को केवल सुनने वाला नहीं, बल्कि अनुभूति करने वाला बना देती है।
नरसी भात कथा: जब भगवान बने भक्त के सहायक
नरसी भात की कथा भक्त नरसी मेहता की उस अटूट श्रद्धा की अमर गाथा है, जहां समाज की उपेक्षा के बीच स्वयं भगवान श्रीकृष्ण अपने भक्त की लाज बचाने पहुंच जाते हैं। नानी बाई के मायरे के अवसर पर जब कोई सहारा नहीं मिलता, तब प्रभु स्वयं भात लेकर उपस्थित होते हैं।
यह कथा सिखाती है कि सच्ची भक्ति में भगवान स्वयं व्यवस्था संभाल लेते हैं।

श्रद्धालुओं के लिए सुव्यवस्थित व्यवस्था
समिति के संयोजक संजय गोयल ने बताया कि श्रद्धालुओं के लिए थिएट्रिकल सिटिंग की व्यवस्था की गई है, जिससे हर श्रोता कथा का पूर्ण आध्यात्मिक आनंद ले सके। शीत ऋतु को ध्यान में रखते हुए कथा ऑडिटोरियम में आयोजित की जा रही है। प्रतिदिन कथा के उपरांत प्रसाद वितरण भी किया जाएगा।
22वां आयोजन, सतत साधना का प्रमाण
यह आयोजन श्रीहरि सत्संग समिति का 22वां आयोजन है, जो समिति की निरंतर साधना, सेवा और सनातन निष्ठा को दर्शाता है। संजय प्लेस स्थित एक रेस्तरां में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान कथा के आमंत्रण पत्र का विमोचन भी किया गया।

प्रेसवार्ता में गरिमामयी उपस्थिति
प्रेसवार्ता में वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल अग्रवाल, सतीश मांगलिक, विवेक मोहन अग्रवाल, महामंत्री उमेश बंसल, कोषाध्यक्ष रमेश मित्तल, मंत्री संजय मित्तल, राहुल बंसल, प्रवीन सिंघल, उमेश अग्रवाल, विष्णु दयाल बंसल, अशोक महेश्वरी, के.के. अग्रवाल उपस्थित रहे।
महिला समिति व सामाजिक सहभागिता
महिला समिति अध्यक्ष अंशु अग्रवाल, महामंत्री रुचि अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मीनू त्यागी, प्रसिद्ध टैरो कार्ड रीडर डॉ. मंजू गुप्ता, मधु गोयल, सीमा अग्रवाल, सीमा बंसल, सोनिया गर्ग, सपना अग्रवाल, बबीता गोयल, उर्मिल बंसल, निशा मंगल, दीपा शर्मा, सोनिया गर्ग तथा रुचि अग्रवाल सहित अनेक श्रद्धालुजन उपस्थित रहे।
संपादकीय
श्रीहरि सत्संग समिति के संयोजक संजय गोयल आज के युग में उन चुनिंदा व्यक्तित्वों में हैं, जो व्यवसाय के साथ-साथ सनातन धर्म की रक्षा को अपना सामाजिक दायित्व मानते हैं। वे धार्मिक आयोजनों के माध्यम से ही नहीं, बल्कि सोशल मीडिया पर भी सनातन संस्कृति के प्रचार हेतु सक्रिय अभियान चला रहे हैं। आगरा जनपद को ऐसे कर्मयोगी पर गर्व है, जिनके लिए धर्म केवल मंच नहीं, बल्कि जीवन की साधना है।
डॉ भानु प्रताप सिंह, संपादक
- UGC गाइडलाइंस पर ‘अपनों’ का ही प्रहार: कलराज मिश्र ने बताया असंवैधानिक, भाजपा के भीतर बढ़ी बगावत - January 28, 2026
- UGC के नए नियमों पर सुप्रीम कोर्ट सख्त: सुनवाई को तैयार पीठ, सीजेआई सूर्यकांत बोले- ‘हमें पता है क्या हो रहा है’ - January 28, 2026
- Agra News: फतेहपुर सीकरी CHC में हंगामा, सांस की मरीज महिला की मौत, परिजनों ने लगाया इलाज में लापरवाही और ऑक्सीजन न मिलने का आरोप - January 28, 2026