मुंबई के तारदेव में भाटिया अस्पताल के पास स्थित 20 मंज़िला इमारत कमला की 18वीं मंज़िल पर शनिवार सुबह साढ़े सात बजे आग लग गई है. बृहन्नमुंबई म्युनिसिपल कॉपोरेशन ने सामचार एजेंसी एएनआई के हवाले से बताया है कि कमला इमारत में आग लगने की घटना में सात लोगों की मौत हो गई है.
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार घायलों को भाटिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
वहीं समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार 15 लोगों को सांस लेने में दिक्कत के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़ मौके पर 5 एंबुलेंस और दमकल की 13 गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं.
बीएमसी के एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया “यह एक 20 मंजिला इमारत है. आग इसकी 18वीं मंजिल पर लगी. दमकल की गाड़ियां और पुलिस मौक़े पर पहुंच गई है. 13 दमकल गाड़ियां, सात पानी के जेट भेजे गए हैं राहत बचाव कार्य जारी है.’’ आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है.
मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने घटनास्थल का दौरा किया और जानकारी दी है कि आग पर कोबू पा लिया गया है लेकिन इमारत से बहुत अधिक धुँआ निकल रहा है.
- महिला के भेष में फरारी काट रहा था दुष्कर्म आरोपी, धौलपुर पुलिस ने वृंदावन से दबोचा, 10 हजार का इनाम था घोषित - December 30, 2025
- Agra News: नववर्ष-2026 पर आगरा पुलिस अलर्ट, कड़े सुरक्षा इंतजाम, शराब पीकर ड्राइविंग और हुड़दंग पर सख्त नज़र - December 30, 2025
- Agra News: नववर्ष-2026 पर आगरा पुलिस अलर्ट, कड़े सुरक्षा इंतजाम, शराब पीकर ड्राइविंग और हुड़दंग पर सख्त नज़र - December 30, 2025