मुंबई के तारदेव में भाटिया अस्पताल के पास स्थित 20 मंज़िला इमारत कमला की 18वीं मंज़िल पर शनिवार सुबह साढ़े सात बजे आग लग गई है. बृहन्नमुंबई म्युनिसिपल कॉपोरेशन ने सामचार एजेंसी एएनआई के हवाले से बताया है कि कमला इमारत में आग लगने की घटना में सात लोगों की मौत हो गई है.
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार घायलों को भाटिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
वहीं समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार 15 लोगों को सांस लेने में दिक्कत के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़ मौके पर 5 एंबुलेंस और दमकल की 13 गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं.
बीएमसी के एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया “यह एक 20 मंजिला इमारत है. आग इसकी 18वीं मंजिल पर लगी. दमकल की गाड़ियां और पुलिस मौक़े पर पहुंच गई है. 13 दमकल गाड़ियां, सात पानी के जेट भेजे गए हैं राहत बचाव कार्य जारी है.’’ आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है.
मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने घटनास्थल का दौरा किया और जानकारी दी है कि आग पर कोबू पा लिया गया है लेकिन इमारत से बहुत अधिक धुँआ निकल रहा है.
- मथुरा में भाजपा की ‘त्रिवेणी’ रणनीति: नितिन नवीन, योगी और पंकज चौधरी ने फूंका 2027 का शंखनाद, पंचायत चुनाव पर चुप्पी ने बढ़ाई धुकधुकी - January 25, 2026
- यूपी में मौसम का ‘डबल गेम’: कहीं बारिश तो कहीं उमस वाली रात, 27 जनवरी से फिर भीगेंगे उत्तर प्रदेश के ये जिले - January 25, 2026
- मथुरा में दिखा भाजपा का ‘शक्ति प्रदर्शन’: राष्ट्रीय अध्यक्ष बनते ही ब्रज की धरा पर नितिन नवीन का पहला कदम, 2027 की जीत का दिया मंत्र - January 25, 2026