मुंबई के तारदेव में भाटिया अस्पताल के पास स्थित 20 मंज़िला इमारत कमला की 18वीं मंज़िल पर शनिवार सुबह साढ़े सात बजे आग लग गई है. बृहन्नमुंबई म्युनिसिपल कॉपोरेशन ने सामचार एजेंसी एएनआई के हवाले से बताया है कि कमला इमारत में आग लगने की घटना में सात लोगों की मौत हो गई है.
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार घायलों को भाटिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
वहीं समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार 15 लोगों को सांस लेने में दिक्कत के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़ मौके पर 5 एंबुलेंस और दमकल की 13 गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं.
बीएमसी के एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया “यह एक 20 मंजिला इमारत है. आग इसकी 18वीं मंजिल पर लगी. दमकल की गाड़ियां और पुलिस मौक़े पर पहुंच गई है. 13 दमकल गाड़ियां, सात पानी के जेट भेजे गए हैं राहत बचाव कार्य जारी है.’’ आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है.
मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने घटनास्थल का दौरा किया और जानकारी दी है कि आग पर कोबू पा लिया गया है लेकिन इमारत से बहुत अधिक धुँआ निकल रहा है.
- गांव से गौरव तक: सुधीर सक्सेना ने रायपुर में राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप में जीता ब्रॉन्ज़ मेडल - July 22, 2025
- Agra News: ट्रांस यमुना में मकान पर कब्जे के विवाद में छत से गिरी महिला, जांच के बाद चार पुलिसकर्मी निलंबित - July 21, 2025
- Agra News: सावन आश्रम में जीवनदायी सेवा, 57 लोगों ने किया रक्तदान - July 21, 2025