कनाडा के ओन्टारियो प्रांत में पांच भारतीय छात्रों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है. कनाडा पुलिस ने इसकी जानकारी दी है.
स्थानीय मीडिया के मुताबिक ओन्टारियो में क्विंटे वेस्ट सिटी में हाईवे 401 पर शनिवार को एक वैन और ट्रैक्टर के बीच टक्कर हो गई.
रिपोर्ट के मुताबिक इस दुर्घटना में हरप्रीत सिंह, जसपिंदर सिंह, मोहित चौहान और पवन कुमार की मौके पर ही मौत हो गई.
मृतकों की उम्र 21 और 24 साल के बीच बताई जा रही है. पुलिस ने बताया कि पांचों छात्र ग्रेटर टोरंटो और मॉन्ट्रियल इलाक़ों में रहते थे.
कनाडा में भारत के राजदूत अजय बिसारिया ने इस घटना को बेहद दिल दुखाने वाला बताया है. उन्होंने कहा, ‘‘कनाडा में दिल दुखाने वाली घटना: टोरंटो के पास शनिवार को एक ऑटो दुर्घटना में पांच भारतीय छात्रों की मौत हो गई. टोरंटो में भारतीय टीम पीड़ितों की मदद के लिए उनके दोस्तों के संपर्क में है.’’
वहीं, इस मामले पर भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भी शोक जताया है.
उन्होंने सोमवार को ट्वीट किया, ‘‘कनाडा में पांच छात्रों की मौत पर गहरा दुख है. घायलों के स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना. टोरंटो में भारतीय टीम सभी सहयोग और मदद देती रहेगी.’’
-एजेंसियां
- Agra News: ताजमहल के बाहर सरेआम गुंडागर्दी, पर्यटकों के सामने भिड़े लपके, जमकर चले लात-घूंसे; वीडियो वायरल - January 27, 2026
- Agra News: हजूरी भवन में उमड़ा आस्था का सैलाब, दादाजी महाराज की तृतीय पुण्यतिथि पर देश-विदेश से पहुंचे हजारों सत्संगी, अर्पित की श्रद्धांजलि - January 27, 2026
- Agra News: चोर गिरोह का आतंक, बैंक से पैसे निकाल कर निकली महिला को घेरा, पलक झपकते ही बैग से उड़ाए 1 लाख रुपये - January 27, 2026