Live Story Time
Agra, Uttar Pradesh, India, Bharat. पूज्य आगरा के नागरिकों के लिए एक विशेष स्वास्थ्य पहल के तहत निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर नॉर्थ विजय नगर एसोसिएशन, एसएन मेडिकल कॉलेज, और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पूर्वी महानगर के माधव मिलन विजय नगर द्वारा आयोजित किया जा रहा है।
कब और कहाँ?
स्थान: राधाकृष्ण पार्क, विजय नगर, आगरा
तारीख: 16 फरवरी, 2026
⏰ समय: प्रातः 9:30 बजे से प्रारंभ
किन रोगों के लिए परामर्श उपलब्ध?
शिविर में सरोजनी नायडू मेडिकल कॉलेज (SNMC) के विशेषज्ञ चिकित्सक अपनी सेवाएं देंगे। मरीज निम्नलिखित बीमारियों के लिए विशेषज्ञ परामर्श प्राप्त कर सकते हैं:
✅ मेडिसिन (Medicine): हृदय रोग, मधुमेह, उच्च रक्तचाप, सांस संबंधी समस्याएँ आदि।
✅ सर्जरी (Surgery): पेट की बीमारियाँ, हर्निया, गॉल ब्लैडर, अपेंडिक्स संबंधी समस्याएँ।
✅ हड्डी रोग (Orthopedics): गठिया, ऑस्टियोपोरोसिस, जोड़ों का दर्द, फ्रैक्चर की जटिलताएँ।
✅ बाल रोग (Pediatrics): बच्चों की सामान्य बीमारियाँ, कुपोषण, इम्यूनिटी से संबंधित समस्याएँ।
✅ चर्म रोग (Dermatology): त्वचा संबंधी विकार, एलर्जी, फंगल इंफेक्शन, बालों की समस्याएँ।
शिविर को ‘महर्षि शल्य मिलन’ नाम दिया गया
इस अनूठी पहल को ‘महर्षि शल्य मिलन’ नाम दिया गया है, जो चिकित्सा सेवा के प्रति समर्पण को दर्शाता है। समाजसेवी आलोक आर्य ने बताया कि यह शिविर उन लोगों के लिए बेहद लाभकारी होगा जो किसी कारणवश महंगे चिकित्सा परामर्श का खर्च नहीं उठा सकते।
संगठन और प्रमुख सहयोगी
इस चिकित्सा सेवा अभियान में नॉर्थ विजय नगर एसोसिएशन के प्रमुख सदस्य डॉ. कमल अग्रवाल, अशोक अग्रवाल (श्याम जी), विनय गर्ग, निखिल अग्रवाल, दिलीप गुप्ता, नरेश सूद विशेष रूप से योगदान दे रहे हैं। उन्होंने आम जनता से आग्रह किया है कि इस अवसर का अधिक से अधिक लाभ उठाएँ और अपने स्वास्थ्य की देखभाल करें।
संपादकीय टिप्पणी
स्वास्थ्य सेवाओं की सुलभता और affordability आज के समय की प्रमुख चुनौतियाँ हैं। ऐसे में, इस प्रकार के निःशुल्क चिकित्सा शिविर समाज के उन वर्गों के लिए संजीवनी साबित हो सकते हैं, जो उचित इलाज से वंचित रह जाते हैं। सरकारी एवं गैर-सरकारी संगठनों को इस तरह की पहलों को और व्यापक स्तर पर आयोजित करने पर विचार करना चाहिए। स्वास्थ्य एक मौलिक अधिकार है, और इसे सुलभ बनाने के हर प्रयास का स्वागत किया जाना चाहिए।
अगर आप, परिजन या मित्र ओवरवेट और अन्य समस्याओं जैसे मधुमेह, घुटनों की समस्या, बीपी, थॉयराइड, थकान, डिप्रेशन, माइग्रेन, दर्द, सूजन, गठिया, पाइल्स (बवासीर), यूरिन लीक आदि से ग्रसित हैं तो लाइफ स्टाइल व खान-पान बदलकर स्वस्थ हो सकते हैं।
मैं आपकी मदद के लिए तत्पर हूं।
अभी कॉल करें
डॉ. भानु प्रताप सिंह, पत्रकार, लेखक, वेलनेस कोच
9412652233
8279625939
- Agra News: अछनेरा थाने पर गायब नाबालिग लड़की को लेकर हंगामा, पुलिस पर महिला सभासद सहित महिलाओं को पीटने का आरोप - April 18, 2025
- Agra News: भीमनगरी महोत्सव का रंगारंग समापन, मेधावी छात्र-छात्राओं, वयोवृद्ध बुजुर्ग सहित 300 सहयोगियों का हुआ सम्मान - April 18, 2025
- Agra News: फतेहपुर सीकरी क्षेत्र में सड़क किनारे मिला फाइनेंसर का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका - April 18, 2025