गरीब मुसलमानों के हित में वक्फ संशोधन बिल, विरोध करने वाले सेंक रहे अपनी राजनीति की रोटियां: मौलाना शहाबुद्दीन रजवी

REGIONAL





बरेली। ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने वक्फ संशोधन बिल को गरीब मुसलमानों के हित में बताते हुए कहा है कि इस बिल से वक्फ संपत्तियां खुर्द-बुर्द होने से बचेंगी और भ्रष्टाचार से मुक्त होंगी।

मौलाना बरेलवी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि वक्फ संशोधन बिल मुसलमान के फायदे में है। गरीब, विधवा महिलाओं का इसका लाभ मिलेगा। जो राजनीतिक दल इसका विरोध कर रहे हैं, उन्हें अपना वोट बैंक खिसकने की आशंका है। उन्होंने कहा कि ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॊ बोर्ड अनावश्यक रूप से इस बिल का विरोध कर रहा है।

उन्होंने कहा कि जो-जो लोग इसका विरोध कर रहे हैं वे सब अपनी राजनीति की रोटियां सेंक रहे हैं। इस बिल से मस्जिदों, दरगाहों, ख़ानक़ाहों और कब्रिस्तानों पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। उन्होंने मुसलमानों से अपील की कि वे राजनीतिक दलों और पर्सनल लॊ बोर्ड द्वारा फैलाई जा रही अफवाहों से बचें। इस बिल से गरीब मुसलमान का विकास होगा। जो भूमि माफिया वक्फ की संपत्ति पर काबिज हैं, उनसे भूमि मुक्त होगी।

मौलाना बरेलवी ने कहा कि वक्त की संपत्ति से जो आय होगी, उसका लाभ गरीब बच्चों की पढ़ाई और मुसलमानों के विकास पर खर्च होगा।




Dr. Bhanu Pratap Singh