मालदीव के बायकॉट का अभियान जोर पकड़ने के बीच ऑनलाइन ट्रैवल कंपनी ‘ईज़ माई ट्रिप’ ने वहां जाने वाली उड़ानों की सारी बुकिंग सस्पेंड करने का एलान किया है.
कंपनी ने इसके साथ ही कहा है कि वो लक्षद्वीप में पर्यटन बढ़ाने के लिए कई अनोखे और ख़ास ऑफ़र लेकर आएगी.
कंपनी के सह संस्थापक और सीईओ निशांत पिट्टी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा, “अपने देश के साथ एकजुटता दिखाते हुए Ease My Trip ने मालदीव की सभी उड़ानों की बुकिंग सस्पेंड कर दी है.”
उन्होंने इस कंपनी के एक अन्य सह संस्थापक और अपने भाई प्रशांत पिट्टी के एक ट्वीट को रिट्वीट करते हुए यह बात कही. अपने ट्वीट में इस निशांत पिट्टी ने पीएम नरेंद्र मोदी, पर्यटन मंत्री किशन रेड्डी, नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को टैग किया. और लक्षद्वीप टूरिज़्म, सपोर्टिंग नेशन जैसे कई हैश टैग लगाए हैं.
लक्षद्वीप की तारीफ़
इससे पहले निशांत पिट्टी के भाई प्रशांत पिट्टी ने ‘चलो लक्षद्वीप’ का ‘हैशटैग’ लगाते हुए अपने ट्वीट में लिखा था, “लक्षद्वीप का पानी और बीच (समुद्र तट) मालदीव या सेशेल्स जितने अच्छे हैं.”
“हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल में यहां का दौरा किया. हम Ease My Trip के लोग इस प्राचीन गंतव्य को बढ़ावा देने के लिए अनोखे विशेष ऑफ़र लेकर आएंगे!”
इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने पिछले हफ़्ते भारत के केंद्रशासित प्रदेश लक्षद्वीप का दौरा किया और वहां की कई सुंदर तस्वीरें अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर पोस्ट की थी. उसके बाद मालदीव के बजाय लक्षद्वीप की यात्रा को बढ़ावा देते हुए सोशल मीडिया पर मुहिम शुरू हो गई.
-एजेंसी
- सीआईएसएफ ने संभाली भाखड़ा बांध की कमान, सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत - October 28, 2025
- Agra News: सूचना आयुक्त शकुंतला गौतम ने की समीक्षा बैठक, लंबित आरटीआई प्रकरणों के त्वरित व पारदर्शी निस्तारण के निर्देश - October 28, 2025
- Agra News: “आइकोनिक फाउंडेशन” ने शुरू किया ‘पेड़ लगाओ अभियान’, कैलास मंदिर महंत निर्मल गिरी ने किया शुभारंभ - October 28, 2025