त्यौहारी पर हर कोई खास दिखना चाहता है। आमतौर पर फेस्टिवल पर फेस क्लीन एंड ग्लोइंग बनाने के लिए महिलाएं फेशियल करवाती हैं। लेकिन प्रॉब्लम ये है कि इस खास अवसर पर पार्लर एकदम फुल पैक रहते हैं। ऐसे में अगर सही समय पर एडवांस बुकिंग नहीं करवाई, तो यानी चेहरे को चमकाने का मौका हाथ से निकल गया। हालांकि, एक ऐसा तरीका भी है, जिससे आप घर पर ही फेशियल कर सकती हैं और दुल्हन को टक्कर देता हुआ सा गोल्डन ग्लो पा सकती हैं। इसे करना भी इतना आसान है कि आप चुटकियों में इसे करना सीख जाएंगीं। इस तरीके को इन्फ्लुएंसर ने ब्यूटीफुल यू पेज पर शेयर किया है।
पहला स्टेप
पहले स्टेप के लिए आपको चाहिए दही और हल्दी।
एक बड़े चम्मच दही में करीब दो चुटकी हल्दी पाउडर डालें और उन्हें अच्छे से मिक्स कर लें।
इस पेस्ट से कम से कम दो मिनट तक अपने चेहरे की मसाज करें।
इसके बाद चेहरे को वॉश कर लें। इसके लिए आप अपने हिसाब से कोई भी तरीका अपना सकती हैं।
दूसरा स्टेप
दूसरे स्टेप में आपको फेस पैक लगाना है, जिसके लिए सामान रसोई में ही मिल जाएगा।
आपको चाहिए बेसन, हल्दी पाउडर और दूध।
एक कटोरी में करीब दो चुटकी हल्दी डालें और उसमें एक बड़ा चम्मच बेसन डालें।
इसमें अब दूध मिलाएं। इसकी मात्रा इतनी रखें कि मिक्स इतना पतला हो जाए कि उसे चेहरे पर लगाया जा सके।
तीसरा स्टेप
तीनों सामग्रियों से तैयार फेस पैक को लगाने से पहले नाक पर ब्लैकहेड्स रिमूव करने वाली स्ट्रिप लगा लें।
इसके बाद ब्रश की सहायता से हल्दी-बेसन के पैक को अप्लाई करें।
ब्रश से इसे लगाने पर आपके हाथों पर हल्दी का पीलापन नहीं आएगा।
इसे करीब 20 मिनट तक लगा रहने दें।
पहले नोज से स्ट्रिप को हटाएं और फिर चेहरे से पैक को क्लीन कर लें।
चौथा स्टेप
क्लेन्जिंग और फेस पैक का स्टेप ओवर हो जाए, तो फिर फेशियल का लास्ट स्टेप आता है।
इसके लिए आपको गोल्ड लीफ चाहिए होगी, जिसे आसानी से ऑर्डर किया जा सकता है या फिर बाजार से भी जाकर लाया जा सकता है।
इन लीव्स को आपको बस सीधे चेहरे पर लगाना है।
चेहरा अच्छे से पैक हो जाए, तो उसके बाद एलोवेरा जेल की मदद से चेहरे को मसाज करें।
फेस को क्लीन करें। इसके बाद आपको खुद चेहरे पर ग्लो दिखाई देगा।
डिस्क्लेमर: ऊपर दिए गए टिप्स के कारगार होने की हम पुष्टि नहीं करते है। यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है। स्किन से जुड़ी किसी भी समस्या या इलाज के लिए डॉक्टरी सलाह जरूर लें।
- महिला के भेष में फरारी काट रहा था दुष्कर्म आरोपी, धौलपुर पुलिस ने वृंदावन से दबोचा, 10 हजार का इनाम था घोषित - December 30, 2025
- Agra News: नववर्ष-2026 पर आगरा पुलिस अलर्ट, कड़े सुरक्षा इंतजाम, शराब पीकर ड्राइविंग और हुड़दंग पर सख्त नज़र - December 30, 2025
- Agra News: नववर्ष-2026 पर आगरा पुलिस अलर्ट, कड़े सुरक्षा इंतजाम, शराब पीकर ड्राइविंग और हुड़दंग पर सख्त नज़र - December 30, 2025