मंदबुद्धि संस्थान टियर्स शास्त्रीपुरम आगरा के स्पेशल बच्चों को विशेष लंच का आयोजन
Live Story Time
Agra, Uttar Pradesh, India, Bharat. सेवा और संवेदना की उत्कृष्ट परंपरा को आगे बढ़ाते हुए रोटरी क्लब आगरा ताज सिटी ने मंदबुद्धि संस्थान शास्त्रीपुरम टियर्स में विशेष बालकों के संग विशेष लंच का आयोजन किया। इस पवित्र कार्य में रोटरी क्लब के अध्यक्ष एवं पूर्व पीसीएस अधिकारी अमिताभ तथा उनकी धर्मपत्नी मीरा अमिताभ ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
बच्चों के संग स्नेह और सेवा का संगम
सेवा और वात्सल्य का यह भावपूर्ण दृश्य उस समय और मनमोहक हो गया जब श्री अमिताभ एवं श्रीमती मीरा अमिताभ ने स्वयं अपने हाथों से बच्चों को भोजन परोसा और उन्हें स्नेहिल आलिंगन दिया। बच्चों के चेहरों पर उमड़ती प्रसन्नता और संतोष ने इस सेवा कार्य को और अधिक दिव्यता प्रदान की।
निरंतरता का संकल्प
श्री अमिताभ ने स्पष्ट किया कि यह सेवा अभियान यहीं नहीं रुकेगा, बल्कि सतत रूप से जारी रहेगा। इस आयोजन में संस्थान की निदेशक डॉ. रीता अग्रवाल एवं रोटरी क्लब के सहयोगी सदस्य भी सक्रिय रूप से सम्मिलित रहे, जिनके प्रति श्री अमिताभ ने हृदय से आभार व्यक्त किया।
रोटरी क्लब: सेवा का पर्याय
उल्लेखनीय है कि रोटरी क्लब ऑफ आगरा समाजसेवा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। महाकुंभ के दौरान क्लब द्वारा चाय, साड़ी एवं कंबल वितरण की गई सेवाएँ इसकी सामाजिक प्रतिबद्धता का प्रमाण हैं। इसके अतिरिक्त, क्लब विद्यालयों में स्वास्थ्य परीक्षण महाअभियान भी चला रहा है, जिससे सैकड़ों बच्चों को लाभ मिल रहा है।

✍ संपादकीय टिप्पणी: सेवा की सजीव मूर्ति – अमिताभ जी
रोटरी क्लब के अध्यक्ष श्री अमिताभ न केवल एक कुशल प्रशासक हैं, बल्कि सेवा और करुणा की प्रतिमूर्ति भी हैं। उनकी अगुवाई में रोटरी क्लब समाज के वंचित वर्गों की सेवा में सतत रूप से संलग्न है। मंदबुद्धि बच्चों के लिए उनका यह विशेष अभियान मानवता के प्रति उनकी गहरी निष्ठा को दर्शाता है। उनका यह सेवा कार्य न केवल अनुकरणीय है, बल्कि समाज के अन्य सक्षम व्यक्तियों को भी प्रेरित करता है कि वे आगे बढ़कर मानव सेवा को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाएँ। अमिताभ जी जैसे व्यक्तित्व ही समाज की सच्ची पूंजी होते हैं, जो अपने कर्मों से इस धरती को और अधिक सुंदर बनाते हैं।
- गोरखपुर ट्रेनिंग सेंटर में अव्यवस्थाओं को लेकर महिला रिक्रूट का हंगामा, आईटीसी प्रभारी पर लगाया दुर्व्यवहार का आरोप - July 23, 2025
- बस्ती: अमहट घाट पर कांवड़िया की डूबने से मौत, NDRF टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद शव निकाला बाहर - July 23, 2025
- Ayurveda Meets Scale – Madhavprash Drives Madhavbaug’s Push for Heart Health Across Digital India - July 23, 2025